बुधवार, 30 जनवरी 2019

समाचार संक्षेप में,मध्यप्रदेश से...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


 


जिला पंचायत दमोह के उपाध्यक्ष का निर्वाचन 4 फरवरी को...


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत, दमोह के रिक्त उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन 4 फरवरी को नियत किया गया है। सम्मिलन में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष के पद का निर्वाचन होगा।


 


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल 30 जनवरी को धार में...


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 30 जनवरी को धार जिले में ग्राम पंचायत देलमी में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन धार में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन वर्कशॉप में भाग लेंगे। श्री पटेल सरदारपुर में आजीविका मिशन के समूहों से चर्चा करेंगे और इकाइयों का निरीक्षण भी करेंगे। मंत्री श्री पटेल रात में भोपाल लौटेंगे।


 


विद्युत व्यवधान समाप्त करने में विलम्ब पर सहायक अभियंता निलम्बित...


मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, दमोह के दमोह शहर वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता श्री डी.आर. देशमुख को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी ने जानकारी दी है कि श्री देशमुख को 25 एवं 26 जनवरी को 11 के.व्ही. लाइनों पर आये विद्युत व्यवधान को समाप्त करने के लिये आवश्यक रख-रखाव एवं सुधार कार्य में विलम्ब करने तथा विद्युत व्यवधान की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं देने के आरोप में निलम्बित किया गया है।