गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

अ.भा. मुशायरे से होगा जश्‍न-ए-उर्दू का समापन...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश



                     मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 26 फरवरी से भोपाल के रवीन्द्र भवन में मनाये जा रहे 'जश्‍न-ए-उर्दू'' का समापन 28 फरवरी को अखिल भारतीय मुशायरे से होगा। इस दिन भोपाल के उर्दू सप्ताह विजेताओं और उर्दू मेरिट विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे।


जश्‍न-ए-उर्दू के तीसरे दिन सुबह 11 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर की अध्यक्षता में उर्दू शिक्षकों के लिये पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम होगा। इसमें श्री आमिर महबूब और डॉ. आफ़ाक़ नदीम मोटिवेशनल स्पीकर होंगे। इसके बाद महफिले लिटरेरी ओपन माइक कार्यक्रम होगा, जिसमें अंश हेप्पीनेस सोसायटी, भोपाल के सहयोग से युवाओं के लिये गज़ल, नज़्म, गीत, शायरी आदि होगी।


दोपहर 2.30 बजे से होने वाले दास्तान गोई कार्यक्रम में देश की पहली महिला दास्तानगो सुश्री फौजिया और श्री फ़ज़ल भाग लेंगे। शाम 4.30 बजे से होने वाले बैतबाजी मुकाबले का संचालन श्री बद्र वास्ती करेंगे। उर्दू अकादमी के तलाशे जौहर अभियान के संभागीय समन्वयकों का अभिनंदन रक्स-ए-बिस्मिल में शाम 7 बजे से होगा। दिल्ली की प्रख्यात नृत्यांगना आस्था दीक्षित और साथी सूफिया कलाम पर कथक की सामूहिक प्रस्तुति देंगे। संचालन समीना अली करेंगी।


शाम 8 बजे मुक्ताकाशी मंच पर अखिल भारतीय मुशायरे में शायर सर्वश्री हसन कमाल-मुम्बई, मुजफ्फर हनफी-दिल्ली, नवाज़ देवबंदी-देवबंद, गौहर रज़ा-दिल्ली, जिया फारुखी-भोपाल, मंसूर उस्मानी-मुरादाबाद, शकील आज़मी-मुम्बई, आदिब काज़मी-भोपाल, नईम अख्तर खादमी-बुरहानपुर, मदन मोहन मिश्रा 'दानिश'-ग्वालियर, ए.एम. तुराज-मुम्बई, शबाना अदीब-कानपुर, जौहर कानपुरी-कानपुर, मसूद रज़ा-भोपाल, बद्र वास्ती-भोपाल, शाहजहाँ शाद-सूरत, सैयद आसिफ सरोश-रामपुर और शाहिद अंजुम-दिल्ली कलाम पेश करेंगे।