रविवार, 28 अप्रैल 2019

जानिए कैसे 48 साल के लिए लाॅक हो सकता है आईपैड...

प्रजा दत्त डबराल : नई दिल्ली



                यदि बच्चों को खेलने के लिए आप आईफोन देते हैंए तो इसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। तो वही पत्रकार इवान ओस्नोस ने ट्वीट किया कि उनके तीन वर्षीय बेटे ने गलती से बार बार गलत पासवर्ड टाइप किया जिसके बाद आईपैड 48.5 साल तक के लिए लॉक हो गया है। अब आईपैड को खोलने के लिए उन्हें आधी सदी का इंतजार करना होगा।


इवान ने अपने डिसएबल आईपैड स्क्रीन की एक तस्वीर पोस्ट की हैए जिसमें एक मैसेज लिख कर आ रहा कि 25,536,442 मिनट के बाद डिवाइस खोलने की कोशिश करें। यह समय करीब 48 साल के बराबर है। तो आपको यह सुनकर शायद कभी भी यकीन न हो। मगर इवान के तीन साल के बच्चे के बार बार गलत पासवर्ड डालने की वजह से डिवाइस कई साल के लिए लॉक हो गया इवान ने इसकी तस्वीर पोस्ट करने के साथ ही अपने 85000 फॉलोअर्स से पूछा कि इस डिवाइस को कैसे अनलॉक किया जाए पिता के ट्विटर फॉलोअर्स ने जल्द ही उन्हें ज्ञान की लाइन लगा दी तभी एक यूजर ने लिखा-अगली बार बच्चे को पासकोड दें। तो वहीेें दूसरे ने लिखा- मैं तो इतने साल इंतजार करूंगा। तो वहीं एक और यूजर ने मजाक में लिखा- टाइम ट्रैवल ही आपकी मदद कर सकता है।


तभी ट्विटर हैंडल करने वाले एक यूजर ने अपने एक मित्र के साथ हुए मैसेज को पोस्ट किया। उसका दावा है कि वह एपल से सर्टिफाइड है। इवान को पोस्ट की गई उस बातचीत में एपल के एक्सपर्ट ने लिखा कि वह कभी दोबारा इस डिवाइस का उपयोग नहीं कर सकेंगे।एपल के अनुसारए जब कोई यूजर कई बार गलत पासकोड डालता हैए तो डिवाइस लॉक हो जाती है और एक मैसेज आता है कि डिवाइस डिसएबल हो गई है। हालांकि कंपनी की गाइडलाइन्स कहती हैं कि डिवाइस में डेटा को हटा दिया जाएगा यदि उसका बैकअप नहीं लिया गया है।