रविवार, 28 अप्रैल 2019

पहाड़ के जंगल,गर्मियां शुरू होते ही धधकने लगतें हैं...

संवाददाता : नई दिल्ली 



           गर्मियों का मौसम आते ही उत्तराखण्ड में यात्रा के साथ-साथ एक संकट भी मंडराने लगता है। यहा के जंगल गर्मियां आते ही आग से धधकने लगतें हैं, कही-कहीं तो प्राकृतिक कारणों से और कहीं समाज के अराजक तत्वों की वजह से !


इसी तरह जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन व यमकेस्वर विधानसभा के जंगल गर्मी शूरु होते ही आग से धधकने शूरू हो गए हैं।


गुमखाल के निकट वेदीखाल से पहले नेशनल हाईवे 534 के इर्द गिर्द के जंगल आग से धधक रहे हैं, लेकिन वन विभाग अभी तक सोया है। शासन प्रशासन हर साल वनों को बचाने के लिए कई दावे करती है परंतु गर्मी शूरु होते ही विभाग के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। प्रशासन के कई आला-अधिकारी व जिलाधिकारी पौड़ी धिराज गब्र्याल भी इस मार्ग से आते जाते रहते हैं लेकिन कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीे है।