बुधवार, 1 मई 2019

आचार्य मंमगाई जी के संरक्षण में सुंदरकाण्ड हुआ संपन्न…

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 



                   हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार धाम सेवा समिति के तत्वाधान में चार धाम यात्रा को सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न करने हेतु सुंदरकांड का आयोजन किया गया। देहरादून स्थित रोडवेज वर्कशॉप क समीप अतिथि हॉल में पंडित अंजनेय शर्मा अंजुल द्वारा संगीत में सुंदरकांड पाठ का प्रस्तुतीकरण किया गया।


इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं वर्तमान में चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने सबको बताया कि 2013 की भीषण आपदा के बाद यात्रा लगभग बंद हो चुकी थी, जिसको दोबारा शुरू करने के लिये वर्ष 2014 में समिति द्वारा अगस्त्यमुनि में विशाल कथा का आयोजन किया गया था, जिसके उपरांत यात्रा सुचारू रूप से चली और इस बार पुनः उसी निर्णय से के तहत सुंदरकांड का आयोजन किया गया।


इस आयोजन में बद्री प्रसाद, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, सीओपीडी सिंह व अन्य वक्ताओं ने उत्साही गणमान्य अतिथियों को चारों धाम आने के लिए आमंत्रित किया। आयोजन मंडल में 1008 कृष्ण गिरी जी, श्याम सुंदर गोयल, मनोहर लाल जी एवं सतीश अग्रवाल व अन्य ने अपना पूर्ण सहयोग दिया तथा सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत भंडारे का आनंद लिया।



इस दौरान यमुनोत्री धाम के वर्तमान उपाध्यक्ष पंडित जगमोहन उनियाल, महंत भरत गिरी महाराज, चंद्रगुप्त विक्रम, अनिल गोयल, श्रीमती विनोद उनियाल , विवेक खंडूरी, विकास शर्मा ,प्रवीन ममगाईं,महावीर पवार ,आचार्य विपिन जोशी ,जेपी ममगाईं, लोकमणि जखवाल आदि उपस्थित रहे.