बुधवार, 1 मई 2019

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुरैना में विशाल जनसभा को संबोधित किया ...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश



                अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुरैना में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सभी जगह मैंने देश का दौरा किया, सभी जगह मोदी-मोदी ही सुनाई देता. ये जनता का संकल्प है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार. पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के 55 साल के शासन में जो नहीं हुआ वो करके दिखाया है.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महागठबंधन पर कहा कि महागठबंधन का न कोई नेता है, न कोई नीति है. ये सत्ता स्वार्थ के कारण एकजुट हुए हैं. महागठबंधन वाले देश का विकास नहीं कर सकते हैं. इस चुनाव में दो खेमे हैं. एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए है और दूसरी ओर महामिलावटियों का गठबंधन है. केंद्र की मोदी सरकार के विकासकार्यों पर श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 7 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर, 8 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 2.5 करोड़ गरीबों को घर, सवर्ण गरीब छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण, 2 करोड़ 35 लाख लोगों को बिजली, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को 6 हजार रुपये देने के लिए सूची नहीं भेज रही है. क्योंकि इन्हें डर है की इससे किसानों में मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल में दिग्गी राजा के सामने खड़ा किया है.


हमारी संस्कृति, हमारी जनता जो अपने को काटे उस चींटी को भी आटा खिलाने वाली जनता है. हिंदू कभी आतंकवादी हो नहीं सकता है. ये फर्जी केस कांग्रेस वालों ने बनाया है. हिंदू संस्कृति ने कभी किसी का नुकसान नहीं किया उसको कांग्रेस ने आतंकवादी बताया. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नॉमिनेशन हमारा सत्याग्रह है. भोपाल की जनता तय करके बैठी है कि आओ दिग्गी राजा दो-दो हाथ हो जाएं. हिंदू टेरर के मामले पर ही दो-दो हाथ हो जाएं. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपना संकल्प पत्र देश के सामने रखा है और ये मात्र घोषणापत्र नहीं है अपितु देश को महान बनाने का दस्तावेज है इसमें देश के सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान हैं.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों पर राहुल बाबा का कुछ भी रुख हो. लेकिन 2019 में मोदी सरकार बनते ही हम पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे और घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करेंगे. श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया है देश को सुरक्षित करने का. जब पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे और उसके बाद जब वायुसेना द्वारा एयरस्ट्राइक किया गया तो पूरे देश में उत्साह का माहौल था. तब 2 जगह मातम मनाया जा रहा था. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में, जहाँ राहुल बाबा का मुंह लटका हुआ था. राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकवादियों से बात करो. श्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करने की नीति कांग्रेस पार्टी की हो सकती है, भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार की नहीं. अगर सीमापार से गोली आएगी तो इधर से गोला जायेगा. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की रक्षा, सुरक्षा, हम सबके लिए अहम है और मोदी जी के अलावा इसे कोई सुरक्षित नहीं कर सकता है.शाह ने कहा कि कश्मीर में राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी को इसपर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत हैं? अरे कमलनाथ जी अगर रुपया इकठ्ठा करने से फुर्सत मिली हो तो आप ही बता दो कि क्या आप इससे सहमत हो? भारतीय जनता पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ भी करे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के रहते हुए कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता है और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा. ये लोग देश की सुरक्षा नहीं बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए काम करने वाले लोग हैं. कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मां भारती की सुरक्षा सर्वोच्च स्थान पर है. भाजपा अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश की जनता से आह्वान किया कि फिर एक बार मोदी सरकार बनाइये और देश और मध्यप्रदेश का विकास सुनिश्चित करिए.