बुधवार, 1 मई 2019

विदेश में भी प्रतिभा का लोहा मनवाती उत्तराखंड की बेटी आरुषि निशंक...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


             उत्तराखंड की बेटी आरुषि निशंक ने अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों के माध्यम से एक बार फिर "सुपर 100 नेक्स्ट जैन" में शामिल होकर उत्तराखंड को गौरव प्रदान किया है।



"सुपर 100 नेक्स्ट जैन" का आयोजन दुबई के पाम जुमेराह में आयोजित किया गया। सुपर हंड्रेड नेक्सस ने विश्व प्रसिद्ध पुस्तक है जिसमें विश्व भर के 1976 वाले युवाओं का नाम सम्मिलित किया जाता है जिन्होंने कम उम्र में ही किसी विशेष क्षेत्र में बड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की हो और फिनिशिंग को इसमें महिला सशक्तिकरण पर्यावरण और विश्व में भारतीय सकती एवं कला के प्रचार प्रसार करने हेतु शामिल किया गया।


इस पुस्तक को संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख हस्तियों के मध्यम दुबई में लांच किया गया याद हो कि आरुषि निशु को इससे पूर्व सामाजिक कार्य व सांस्कृतिक संरक्षण हेतु विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फोर्स मिडिल ईस्ट में स्थान मिल चुका है जो कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक मेहतपुर उपलब्धि है झांठ हो कि आरुषि निशुल्क सुप्रसिद्ध कथक मांगना है वह विश्व के 15 से अधिक देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है साथ ही वह एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ फिल्म निर्माता री एवं उद्यमी भी है रूचि महिला एवं के लिए प्रेरणा स्रोत है।


युवा वर्ग महिलाओं में उनके हजारों प्रशंसक हैं वह नमामि गंगे कार्यक्रम की मोटर मोटर मोटर मोटर और स्पर्श गंगा अभियान की ब्रांड मेल कर दी है इस कार्यक्रम में भारतीय कौंसिल श्री विपुल बिज्जू नैना पारस सहादत पूरी वासु श्रॉफ के साथी दुबई के सांस्कृतिक समय बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थी।