शनिवार, 29 जून 2019

751 गैंगस्टर की संपतियां होगी अटैच, सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र...

सुरेश चौरसिया : नोएडा


         जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज कैम्प कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद के 751 गैंगस्टर की संपत्ति अटैच करने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। यदि संबंधित गैंगस्टर की किसी भी जनपद में चल अचल संपत्ति हो अटैच करने के लिए अनुरोध किया गया। इसी प्रकार जनपद के यातायात को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन ने नया निर्णय लेते हुए 10 कैमरा टीम यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 8 जुलाई से कार्यवाही करेंगी।



संबंधित टीम गोपनीय तरीके से विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों का वीडियो तैयार करेंगी। जिसके आधार पर शमन शुल्क लगाने की कार्यवाही जिला प्रशासन करेगा। इसी प्रकार जनपद में पर्यावरण बनाए रखने के उद्देश्य से प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा एक टीम तैयार की गयी है। जिसके द्वारा प्रदूषण करने वालों की वीडियो एवं अन्य जानकारी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान सभी पत्रकारों को अवगत कराया।


उन्होंने जनसामान्य का आह्वान किया है कि 8 जुलाई के बाद जनपद गौतमबुधनगर में सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, पुलिस अधीक्षक यातायात एके झा,सहायक परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।