रविवार, 30 जून 2019

आज के क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति, भारत अजेय बढ़त के लिए खेलेगा...

संवाददाता : नई दिल्ली


         आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 38वां मैच रविवार को मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाला यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला है क्योंकि उसे अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए जीत दरकार है. वहीं, टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपने अजेय क्रम को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। 

 


 

साथ ही इस मैच में भारत के खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी में मैदान में दिखेंगे तय होगा इंग्लैंड के आगे का सफर इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली है, जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा, तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी. ऐसे में इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोकेगी. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच जीतना होगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी। 

 


 

कार्तिक या पंत को मिल सकता है मौका

 

बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को इस मैच में जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देगी. उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए 3 मैचों में एक अंक की जरूरत है. इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का. नंबर-4 पर विजय शंकर को मौके मिले, लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाए. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनके पास समय भी था, लेकिन शंकर पूरी तरह से नाकाम रहे. शंकर की विफलता टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। 

 

मध्य क्रम से अच्छी पारी नहीं देखने को मिली

 

भारत के शीर्ष क्रम ने तो बढ़िया किया है, लेकिन मध्य क्रम से अभी तक कोई बेहतरीन पारी देखने को नहीं मिली है. महेंद्र सिंह धोनी रन तो कर रहे हैं, लेकिन जिस गति से वह रन बना रहे हैं वो ज्यादा अच्छी नहीं है. केदार जाधव ने भी खासा प्रदर्शन नहीं किया है. हार्दिक ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन जिस आक्रामकता से वह रन करते हैं वो दिखी नहीं थी।