शुक्रवार, 28 जून 2019

पहले आत्मसात् करें फिर दूसरों को सिखाएँ : पी.सी. शर्मा

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


      जनसम्‍पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने महात्मा गांधी को उदधृत करते हुए कहा कि पहले स्वयं आत्मसात् करें फिर दूसरों को सीख दें। मंत्री शर्मा ने आज सरोजिनी नायडू महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी 'महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता-वर्तमान परिदृश्य' को संबोधित करते हुए यह बात कही।



मंत्री शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी हर युग और हर परिस्थिति में प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने संगोष्ठी में महात्मा गांधी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रसंगों का भी उल्लेख किया।शर्मा ने कहा कि गांधीजी ने स्वतंत्रता संग्राम में नेतृत्व करने के पूर्व कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भ्रमण किया। उन्होंने प्रत्येक जाति,  क्षेत्र, भाषा के लोगों के साथ रहकर उनके बारे में जाना। उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया।


उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों में महात्मा गाँधी की प्रतिमाएँ स्थापित की गई हैं।शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी हर युग में प्रासंगिक रहेंगे। संगोष्ठी में महात्मा गाँधी के विचारों की प्रासंगिकता पर विद्वानों ने अपने विचार रखे।