शुक्रवार, 28 जून 2019

पत्रकार हत्या और यौन शोषण मामले में बंद गुरमीत राम रहीम ने मांगी पैरोल...

प्रदीप महाजन : ( आईएनएस मीडिया )


      हरियाणा की रोहतक जेल में पत्रकार छत्रपति और साध्वियों के यौन शोषण के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने में विवाद खड़ा हो गया है जहा पैरोल मुद्दे पर हरियाणा सरकार नरम पड़ गई है तो दूसरी ओर स्वराज इंडिया पार्टी के मुखिया योगेंद्र यादव ने इस पैरोल का विरोध किया है यादव ने कहा है कि अगर राम रहीम को पैरोल दिया जाता है तो वो अदालत का दरवाजा खट खटायेंगी।



गौरतलब है कि दो साल पहले साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया था वही अन्य मामलो जिनमे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में भी सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को आजीवन कठोर कारावास और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा डेरा प्रमुख के दो मामले कोर्ट में ट्रायल पर हैं। इनमें एक रणजीत सिंह हत्या का और दूसरा डेरा प्रेमियों को नपुंसक बनाने का है। जब डेरा प्रमुख को जेल भेजा था तब पंचकूला में डेरा प्रेमियों ने जमकर हिंसा की थी।


इसमें अर्द्धसैनिक बल और पुलिस की गोली से तीन दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने रोहतक के जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर डेरे में कृषि कार्य करने के लिए पैरोल की मांग की है।जेल अधिकारियों का कहना है कि पैरोल के नियमानुसार जो भी प्रक्रिया होगी, उसके तहत रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। 


आगामी चुनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार पैरोल मामले पर नजर बनाये हुए है जिसका कारण हरियाणा में डेरामुखी के अनुयायियों की काफी संख्या है जो कई विधानसभाओ को प्रभावित कर सकती है।