गुरुवार, 1 अगस्त 2019

भारत ने पहली एशियन योगासन चैम्पियनशिप जीती...

सुरेश चौरसिया @ नोएडा


            भारतीय खिलाड़ियों ने ढाका में 22 गोल्ड, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर प्रथम  एशियन योगासन खेल ट्रॉफी जीती। इस चैंपियनशिप का आयोजन बांग्लादेश योगासन एसोसिएशन ने ग्लोबल योग एलायंस के अधिकार के तहत किया था। जिन दर्शकों ने यह योग शो देखा, वह सभी दर्शक भारतीय खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन से अभिभूत थे। नितिन पावले और पूजा पटेल भारत के स्टार आकर्षण थे जिन्होंने सभी 4 श्रेणियों यानी पारंपरिक योग, कलात्मक योग, लयबद्ध योग और कलात्मक जोड़ी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।



बांग्लादेश 3 स्वर्ण, 14 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि हांगकांग 2 कांस्य पदक के साथ चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य देश भूटान और थाईलैंड थे। ग्लोबल योग एलायंस के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ने चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया, जबकि बांग्लादेश सरकार  के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के.एम. खालिद मुख्य अतिथि थे। बांग्लादेश योग एसोसिएशन के अध्यक्ष कबीर बिन अनवर, उपाध्यक्ष समीम खान टीटू, महासचिव हामिद और राष्ट्रीय खेल परिषद सचिव मसूद करीम  भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के डिप्टी हाई कमिश्नर मिधुन टी.के. गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के.एम. खालिद ने घोषणा की कि मार्च 2020 में हम अपने संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के 100 वें जन्म समारोह के दौरान ग्लोबल योग एलायंस के साथ मिलकर एक अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।