शनिवार, 31 अगस्त 2019

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने झालावाड़ में किया छात्राओं को स्कूटी वितरण...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी रमेश चन्द मीना ने शुक्रवार को खेल संकुल झालावाड़ में माडा योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति की 53 छात्राओं को निःशुल्क स्कूटियों का वितरण किया।

 


 

मीणा ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली जनजाति की छात्राओं को स्कूटी वितरण दी जाती है आप सभी और अधिक मेहनत करके इससे भी बड़ा इनाम प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को स्कूटी के साथ-साथ इनकी सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा हमारे हाथों में हैं सड़क पर वाहन चलाते समय हेेलमेट लगाना और यातायात के नियमों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने छात्राओं की सफलता के लिए उनके परिजनों को बधाई भी दी।

 

इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण में बताया कि माडा योजना के तहत निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जनजाति की 53 छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययन कर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं में 65 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण एवं अगली कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया जाता है। अन्त में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

 

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, पंचायत समिति अकलेरा प्रधान कैलाश मीणा, नगर परिषद् सभापति मनीष शुक्ला, नगर पालिका झालरापाटन अध्यक्ष अनिल पोरवाल, जनप्रतिनिधि मानवेन्द्र सिंह, प्रमोद शर्मा, मदनलाल वर्मा, सुरेश गुर्जर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।