शनिवार, 31 अगस्त 2019

मनोहर का दावा 6 लाख युवाओं को रोजगार मिला...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां तो उसी दिन शुरू हो गई थी जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। पंचकूला के कालका से शुरु हुई यह यात्रा के 9 दिन पूरे हो चुके हैं। करीब 2100 किमी की जन आशीर्वाद यात्रा 8 सितंबर को थमेगी। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के चप्पे-चप्पे में जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले हैं।जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में एक बड़ा खुलासा किया।



उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार के कार्यकाल में 50 हजार नए उद्योग खुले हैं और 6 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पारदर्शी तरीके से सरकार को चलाया है और मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है।जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खट्टर ने पिछली सरकारों पर जमकर आरोप लगाए।


उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नौकरियों के लिए बोलियां लगती थी लेकिन हमारी सरकार ने इस भ्रष्टाचार को भी समाप्त कर दिया। साथ ही प्रदेशवासियों को या कहें युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए हमने पलवल में देश का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय खोला।