रविवार, 1 सितंबर 2019

आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें : डॉ. सुभाष गर्ग

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      प्रभारी मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद व सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अधिकारियों से कहा है कि वे आमजन की समस्याओं का संवदेनशीलता से समाधान कर त्वरित राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।

 


 

डॉ. गर्ग शनिवार को सर्किट हाउस चूरू में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.भंवरलाल सर्वां को निर्देशित किया कि वे राजकीय डीबी अस्पताल चूरू में विभिन्न वार्डाें की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करते हुए लावारिश पशुओं की रोक के लिए प्रवेश द्वार पर काऊकेचर लगाएं तथा गार्ड रूम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में सी.सी.टीवी केमरा लगाएं तथा दवा काऊंटर्स पर सीनियर सिटीजन एवं महिला रोगियों के लिए अलग-अलग लाईन व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 

उन्होेंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहजुसर को बीनासर में स्थानान्तरित नही करने तथा सहजुसर में श्मसान भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने, विभिन्न विकास योजनान्तर्गत कार्य समय पर स्वीकृत करने, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम सोमासी को पंचायत मुख्यालय रखने, झारिया ग्राम सरपंच द्वारा किये गये अवैद्य कार्यो की जांच करने, खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत योग्य एवं पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़ने, पेयजल व विधुत व्यवस्था दुरूस्त करने की समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये।

 

इस अवसर पर जिला कलक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।