गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

राष्‍ट्रपति जामिया मिलिया इस्‍लामिया के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


    राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 अक्‍टूबर, 2019 नई दिल्‍ली में जामिया मिलिया इस्‍लामिया के वार्षिक दीक्षांत समारोह में पधारे और छात्रों को संबोधित किया।


इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि सरकार समसामयिक चुनौतियों से निपटने के लिए शैक्षिक वातावरण में बदलाव करती रही है। भारत को एक 'ज्ञान की महाशक्ति' के रूप में स्‍थापित करना मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तावित 'राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति' के महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍यों में से एक है। पूरा विश्‍व भारत के छात्रों की असाधारण प्रतिभा से अवगत है। इस प्रतिभा के समुचित इस्‍तेमाल के लिए देश के सभी शैक्षिक संस्‍थाओं को योगदान करना होगा। 



राष्‍ट्रपति ने कहा कि विकास के साथ समाज के प्रत्‍येक हिस्‍से को जोड़ने के क्रम में, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) की तर्ज पर 'विश्‍वविद्यालय के सामाजिक दा‍यित्‍व' पर जोर देने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि जामिया ने 'उन्‍नत भारत अभियान' के तहत पांच गांवों को गोद लिया है। उन्‍होंने जामिया से मांग करते हुए कहा कि क्‍या यह कुछ और गांवों को गोद ले सकता है। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान के लिए काम करते समय, छात्रों को उन गांवों तक जाना चाहिए और उनकी समस्‍याओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए। उन्‍हें ग्रामीण लोगों को गांव की स्‍वच्‍छता, साक्षरता, सभी बच्‍चों के टीकाकरण और पोषण जैसी योजनाओं से अवगत कराना चाहिए। 


इस अवसर पर उपस्थित गणमान्‍य हस्तियों में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और मणिपुर की राज्‍यपाल एवं जामिया मिलिया इस्‍लामिया की कुलाधिपति डॉ नजमा हेपतुल्‍ला शामिल थे। 


मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी एस एम अफजल की हालत गंभीर...

प्रजा दत्त डबराल @ भोपाल मध्यप्रदेश


      मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस एम अफजल की बुधवार शाम अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले बताया गया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है,लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है।




1990 बेच के आईपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद अफजल वर्तमान में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में एडीशनल डीजी के पद पर हैं। सूत्रों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि गुरुवार रात 8 बजे उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में शिफ्ट किया गया।


आप को बता दे की अगस्त 2019 मे उने राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है और उनको एक इमानदार आईपीएस की श्रेणी में देखा जाता है। प्रजा टुडे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है। 


बोबडे होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI)...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


      भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोबिद ने वर्तमान CJI रंजन गोगोई के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए नियमो के अंतर्गत जस्टिस बोबड़े को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की मंजूरी दी,अगले महीने 18 नवंबर को जस्टिस बोबडे चीफ जस्टिस की शपथ लेंगे।



रंजन गोगोई आगामी 17 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं,रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की रोजाना सुनवाई कर रहे रहे थे,गौरतलब है कि 5 जस्टिस की बैंच में जस्टिस एस. एस बोबडे भी हैं। जस्टिस बोबडे के नाम कई ऐतिहासिक निर्णय रहे हैं जिनमे आधार कार्ड, दिल्ली में पटाखों पर बैन के निर्णय उनके द्वारा ही लिए गये थे।


शिकायत मिलने पर राशन दुकान की आकस्मिक जांच, अनियमिता मिलने पर किया सील्ड...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मीं रमेश चन्द मीणा के निर्देश पर प्रदेश में उचित मूल्य दुकान की शिकायत मिलने पर बुधवार को टोंक जिला रसद कार्यालय की टीम को देवली तहसील की ग्राम पंचायत दूनी में आकस्मिक निरीक्षण पर भेजा गया। बुधवार को सायं साढ़े तीन बजे हुए निरीक्षण में राशन डीलर दुर्गा लाल साहू की आवंटित राशन दुकान बंद मिली और वह स्वयं भी मौके पर मौजूद नहीं मिला। संबंधित राशन दुकान पर अनियमितता मिलने पर इसे सील्ड कर दिया गया है। 

 


 

उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक उपभोक्ता सप्ताह संचालित है और इस अवधि में समस्त राशन की दुकाने निर्धारित समय पर खोलने-बंद रखने सहित लाभार्थियों को राशन सामग्री वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं। निरीक्षण में दूनी ग्राम पंचायत में राशन दुकान का बंद मिलना और राशन वितरक का मौके पर अनुपस्थित होने को गंभीरता से लिया गया है। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी रामभजन मीणा, प्रर्वतन निरीक्षण मुनेश कुमार मीणा और सूरजभान सिंह शामिल थे। 

 

राशन डीलर दुकान छोड़ भागा

 

खाद्य मीं रमेश चन्द मीणा ने भी बुधवार को बारां व झालावाड़ जिले की विजिट के दौरान बूंदी जिले के हिण्डौली कस्बे में राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। मीं के इन औचक निरीक्षणों की सूचना पाकर राशन डीलर लोकेश शर्मा दुकान की शट्र गिराकर दुकान छोड़ भागा। इस दुकान पर अनियमिता मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही कर सील्ड की कार्यवाही की गयी है।

 

अमित शाह करेंगे आज नए दिल्ली पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      जय सिंह मार्ग पर स्थान्तरित हो जाएगा दिल्ली पुलिस का मुख्यालय,पहले चरण में पुलिस के संयुक्त आयुक्त और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारी एक नवंबर से नए भवन में काम करना शुरू कर देंगे। कार्यक्रम के अनुसार, भवन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा,इस दिन सरदार पटेल की जयंती भी है।



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेडक्वार्टर में नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं के साथ पुलिस स्टेशन या पीसीआर वैन के साथ तालमेल करने के लिए आधुनिक संचार प्रणाली से लैस होंगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यालय दूसरी मंजिल पर होगा। बेसमेंट पार्किंग के दो स्तरों सहित कुल 17 मंजिलें हैं। 1,000 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की जगह है,पहले चरण में, संयुक्त सीपी, विशेष सीपी और आयुक्त पुराने भवन से स्थानांतरित किए जाएंगे।


दूसरे चरण में, अन्य यूनिटों के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाएगा, और अंतिम चरण में, डीसीपी और अन्य अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाएगा। अगले तीन महीनों में, पूरे मुख्यालय को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। नए मुख्यालय में वर्तमान कार्यालय के विपरीत 150 कार्यालयों के लिए जगह है।


राज्य में पान की खेती को प्रोत्साहित किया जायेगा : डाॅ. प्रेम कुमार I

संवाददाता : पटना बिहार 


      माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि अभी हाल ही में बिहार के मगही पान को जी०आई० टैग मिला है। यह राज्य के लिए गौरव की बात है। जी०आई० टैग मिलने से मगही पान को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो गई है। सरकार राज्य में पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में शेडनेट में पान की खेती का प्रत्यक्षण कार्यक्रम मुख्य रूप से कृषि रोड मैप में चिह्नित जिला नवादा, नालन्दा, गया एवं मधुबनी के अलावा अन्य 13 जिलों वैशाली, खगड़िया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, सारण, सिवान एवं मुंगेर जहाँ पान की खेती होती है, कराया जायेगा।  प्रति इकाई (500 वर्गमीटर) शेडनेट में पान की खेती की इकाई लागत 4.25 लाख रू० पर 75 प्रतिशत सहायतानुदान का प्रावधान किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में भौतिक लक्ष्य के आलोक में शेडनेट का निर्माण (ड्रिप एवं फॉगरयक्त) कराया जायेगा। 



माननीय मंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार में पान की बंगाल किस्म तथा दक्षिण बिहार में बंगाल एवं मगही किस्म की खेती की जाती है। मगही पान अन्य देशों के लिए निर्यात किया जाता है। बिहार में जलवायु अधिक गर्म एवं ठंडी होने के कारण इसकी खेती खुले खेतों में नहीं की जा सकती है। इसलिए इसे कृत्रिम मंडप के अंदर उगाया जाता है, जिसे बरेजा/बरेठ कहते हैं। स्थानीय तौर पर बरेजा का निर्माण बाँस, पुआल, कॉस, सुतली इत्यादि के उपयोग कर बनाया जाता है, जो प्राकृतिक आपदा से आसानी से बर्बाद हो जाता है। 


डॉ० कुमार ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्थानीय बरेजा के स्थान पर संरक्षित कृषि के अन्तर्गत शेडनेट का स्थायी संरचना का निर्माण, शेडनेट में माईक्रो इरिगेशन के तहत् ड्रिप एवं फॉगर से पटवन की व्यवस्था करना है। इस योजना के कार्यान्वयन से पान की गुणवत्तायुक्त पत्तियों के उत्पादन में वृद्धि होगी तथा पान में लगने वाली कीट-व्याधि के प्रकोप से बचाव भी होगा। शेडनेट के भीतर परवल, पोई, पपीता, अरबी, मिर्च, लौकी, ककड़ी, पालक, अदरक इत्यादि की सफलतापूर्वक मिश्रित खेती से किसानों की अतिरिक्त आमदनी होने के साथ-साथ पारम्परिक विधि से बरेजा निर्माण, मरम्मति एवं पटवन पर की जाने वाली अतिरिक्त व्यय में भी कमी आयेगी।


हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राज्य के पहले हिसार ऐरपोट को अंतरराष्टÏ्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद तेज की...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा 


      प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के पहले हवाई अड्डïे हिसार को अंतरराष्टï्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद तेज कर दी है। 



बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को अवगत करवाया कि दिल्ली आई जी आई हवाई अड्डïे पर वायु यातायात के दबाव को कम करने के लिए हिसार का हवाई अड्डïा एक उपयुक्त स्थल है।  इसके अलावा, हिसार दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर है और राष्टï्रीय राजमार्ग 10 के माध्यम से राष्टï्रीय राजधानी से जुड़ा हुआ है।


मुख्यमंत्री ने रक्षा उत्पादों का उद्योग भी हरियाणा में स्थापित करने की चर्चा रक्षा मंत्री से की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से आईएमटी, रोहतक में बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने से संबंधित प्रतिरक्षा परियोजना को भी शीघ्र पूरा करवाने का आग्रह किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि हिसार हवाई अडïï्डे के निकट एक स्पेशल अलॉय प्लांट स्थापित करने और वायु सेना के गुरुग्राम स्थित आयुध डिपो, के चारों तरफ 300 मीटर क्षेत्र तथा फरीदाबाद में तिगांव के चारों ओर 100 मीटर के संरक्षित क्षेत्र के मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने इस क्षेत्र में बसे हुए घरो के लिए कानून पर आधारित व्यावहारिक दृष्टिकोण से समाधान करने पर भी चर्चा की।


मुख्यमंत्री ने की जामगांव-रूही सड़क निर्माण की घोषणा...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मड़ई मेले में पाटन ब्लॉक के ग्राम रूही में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ग्रामीणों ने जामगांव से रूही तक सड़क निर्माण की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इस साल के बजट में इस सड़क का प्रस्ताव जोड़ने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां सुंदर और उपयोगी कलामंच तैयार करने के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। 



 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम रूही में आयोजित मड़ई मेले में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मड़ई में उत्सव का माहौल होता है। अपनों से मिलने जुलने का अवसर होता है। उन्होंने कहा कि इस साल गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। यह गोवंश के संवर्धन का पर्व है। उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री ग्रामीणों के बीच उनके उत्सवों में शामिल हो रहा है। गेड़ी चढ़ रहा है। लोक मान्यताओं के अनुरूप गौरा-गौरी के पर्व में हिस्सा लेकर शुभ की कामना करता है 


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमने नारा दिया कि एक दीया छत्तीसगढ़ महतारी के नाम। इस बार हमारे कुम्हारों का मिट्टी का दीया खूब बिका। इस छत्तीसगढ़ी भाव को आगे बढ़ाना है। ये गौठान आपके लिए है। इसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। हमारी स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कम्पोस्ट खाद बनाना सिखाना है।  साथ ही सभी वर्गों को राशन कार्ड मिले। साथ ही आम जनता को बिजली बिल के भारी बोझ से राहत दी। बिजली बिल आधा होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।


मुख्य सचिव ने लड़कियों को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण प्रदान करने पर बल दिया...

संवाददाता : शिमला हिमाचल 


      मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी ने कहा कि सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश को अपने दिशा निर्देश बनाने चाहिए ताकि राज्य में लड़कियों को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियां शुरू की जा सकें।मुख्य सचिव यहां सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  सरकार द्वारा लड़कियों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई इस पहल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, गृह तथा वित्त विभाग हितधारक हैं। 

 


 

बैठक में बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के नामांकन, कार्यालय भवन को किराए पर लेना, कार्यालय के लिए विभिन्न पदों का सृजन और अनुमोदन, प्रवास के दौरान बोर्ड के उपाध्यक्ष को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के अतिरिक्त दिशा निर्देशों को बनाने पर भी चर्चा की गई।

 

बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह, विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा तथा गृह और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

बाबा कार्तिक उरांव के सपनों का झारखण्ड बनाएंगे : रघुवर दास

संवाददाता : रांची  झारखंड


      मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव अभियंता ही नहीं, बल्कि समाज के संरचनात्मक गुरु थे। उन्हें आदिवासियों के मसीहा के रूप में पूजा जाता है। हम सभी कार्तिक बाबा से प्रेरणा लेकर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। आदिवासी समाज के मसीहा कार्तिक बाबा के विचारों का सम्मान पूर्व में नहीं किया गया। कुछ लोग कार्तिक बाबा और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते रहे हैं। कार्तिक बाबा का सपना आदिवासी, शोषित, वंचित की जिंदगी में बदलाव लाना था। सरकार कार्तिक बाबा के सपने को साकार करने में जुटी है। 



रघुवर दास ने कहा कि कार्तिक बाबा ने शिक्षा पर जोर दिया था। वे चाहते थे कि समाज शिक्षित बने,  क्योंकि शिक्षा के बिना विकास और समृद्धि की कल्पना करना व्यर्थ है। कार्तिक बाबा के सपने को पूरा करने का प्रयास सरकार कर रही है। अगर आप और आपके बच्चे शिक्षित होंगे तो आप में जागरुकता आएगी। वर्तमान सरकार आपके विकास को लक्ष्य मान कर कार्य कर रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को 5-10 हजार रुपये के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान सरकार यहां के युवाओं को हुनरमंद बनाकर राज्य में ही रोजगार दे रही है। गारमेंट्स यानी वस्त्र उद्योग में सरकार हजारों युवतियों को रोजगार दे रही है।


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं से जनता को जागरूक करें और इसका लाभ उनको मिले, यह तय करें। इस अवसर पर स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 32-32 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें विजयी टीमों को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कार दिया गया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, राज्य सभा संसद समीर उरांव, पद्मश्री अशोक भगत, उपायुक्त गुमला शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह, चंद प्रजापति, भिखारी भगत, कमलेश उरांव, अशोक उरांव, तेम्बू उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।


बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

वाहन चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में...

कमलेश श्रीवंश @ इंदौर


      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर मे  लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ  करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम के समस्त प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।



क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना एरोड्रम क्षेत्र मे दो व्यक्ति चोरी की गाडियो को बेचने के लिए घूम रहे हैं, जिसकी पतारसी हेतु क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना एरोड्रम पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदेही 1. शुभम पिता दिनेश पटेल उम्र 24 साल निवासी जिंसी मल्हारगंज इंदौर  एवं 2. अजय उर्फ अज्जू पिता राजू परमार उम्र 19 साल निवासी रामचंद्र नगर ई इंदौर को सन्देह के आधार पर पकड़ा जिनके पास मौजूद मौके पर वाहन क्रमांक MP09UC0619 के सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने उपरोक्त वाहन आर ए पी टी सी ग्राउंड के पास से चोरी करना बताया। दोनों आरोपियों से चोरी के वाहन को बरामद करते हुए टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया बरामद शुदा एक्टिवा वाहन के सम्बंध में तस्दीक करने पर  थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 662/19 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व होना ज्ञात हुआ।


आरोपियों से की गई प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने चोरी की एक अन्य एक्टिवा थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत बाठिया पेट्रोल पम्प के पास से चोरी करना बताया बाद पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अन्य एक्टिवा वाहन क्रमांक MP09SS1657 को आरोपियों की निशानदेही पर से बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना एरोड्रम  में अपराध क्रमांक  655/19 धारा 379 भादवि का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है। आरोपियों से दोनों एक्टिवा दो पहिया वाहनों को बरामद किया गया है।



आरोपी शुभम ने बताया कि वह आटो ड्रायवरी का काम करता है। तथा कक्षा 10 वी तक पढा लिखा है।  आरोपी वर्ष 2013 मे मारपीट के प्रकरणों में  थाना मल्हारगंज की कार्यवाही में जेल जा चुका है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से भी थाना मल्हारगंज मे लङाई झगङे  तीन केस दर्ज हैं। आरोपी वर्ष 2018 मे थाना हीरानगर द्वारा लूट के केस मे पकड़ा गया था जिसमें करीब 15 माह बाद, जेल से छूटने के बाद पैसों की तंगी के चलते अपने साथी के साथ वाहन चोरी की वारदातें कर रहा था। 


आरोपी अज्जू उर्फ अजय निवासी रामचंद्रनगर इंदौर ने बताया कि वे दोनों मिलकर वाहन चोरी करते थे किंतु वाहन को बेचने के लिए ग्राहक तलाशने का काम मूलतः उसने शुभम को सौंप रखा था। आरोपी अजय उर्फ अज्जू परमार सब्जी बेंचने का काम करता है तथा वह पहले ड्रायवरी का काम करता था इसी दौरान उनकी परस्पर पहचान हुई थी। 


दोनों आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की संभावना है अतः पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी।


सऊदी अरब के साथ इस तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला भारत चौथा देश...

संवाददाता: नई दिल्ली 


      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंध और दृढ़ होंगे।


 प्रधानमंत्री ने यह विचार अपनी सऊदी अरब की यात्रा के दौरान अरब न्यूज़ से बातचीत के समय व्‍यक्‍त किए।तीन वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की यह दूसरी यात्रा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश असमानता को कम करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जी-20 के अंतर्गत मिलकर कार्य कर रहे हैं।


उन्‍होंने कहा कि तेल के स्थिर मूल्‍य वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री ने भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति और एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में अहम भूमिका निभाने के लिए सऊदी अरब प्रशंसा की।



प्रधानमंत्री और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एचआरएच मोहम्मद बिन सलमान के बीच उत्‍कृष्‍ट व्यक्तिगत संबंधों की चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि 2016 में सऊदी अरब की अपनी पहली यात्रा के बाद से, मैंने व्यक्तिगत रूप से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। मैं रॉयल हाईनेस (एचआरएच) क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से पांच बार भेंट कर चुका हूं। मैं उसके साथ हुई अपनी पिछली बैठकों को प्रसन्‍नता के साथ स्‍मरण करता हूं, और अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान भी उनसे पुन: भेंट के लिए आशान्वित हूं।


मुझे विश्वास है कि शाह सलमान और एचआरएच क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में, भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा सहयोग पर भारत और सऊदी अरब की संयुक्त समिति नियमित बैठक करती है और दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी हितों और सहयोग के कई क्षेत्रों की पहचान भी की है।


उन्होंने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता असंतुलित बहुपक्षीय व्यापार प्रणालियों का परिणाम है। जी-20 के अंतर्गत, भारत और सऊदी अरब असमानता को कम करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्‍त रूप से कार्य कर रहे हैं। मुझे यह जानकर प्रसन्‍नता हुई है कि सऊदी अरब अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और भारत 2022 में अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसकी मेजबानी करेगा।


पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं में वर्तमान मंदी और इस परिदृश्य में, भारत और सऊदी अरब की भूमिका के प्रश्‍न पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने एक व्यापार-अनुकूल वातावरण बनाने और वैश्विक विकास एवं स्थिरता को सुनिश्चित करने में एक महत्‍वपूर्ण संचालक बनने की दिशा में कई सुधार किए हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेशक-अनुकूल पहलों का शुभारंभ करने की दिशा में किए गए सुधारों ने विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सूची में हमारी स्थिति को 2014 के 142 से 2019 में 63 के स्‍तर तक लाने में योगदान दिया है।


मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटीज और स्टार्टअप इंडिया जैसी कई प्रमुख प्रमुख पहलें विदेशी निवेशकों को बहुत सारे अवसर प्रदान कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें यह जानकर प्रसन्‍नता हुई है कि सऊदी अरब ने भी अपने विज़न 2030 कार्यक्रम के तहत एक सुधार कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।


भारत सरकार द्वारा घोषित व्‍यापक स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में सऊदी अरब की भागीदारी के प्रश्‍न पर,  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में से एक हमारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश भी शामिल है। फरवरी 2019 में अपनी भारत यात्रा के दौरान, क्राउन प्रिंस ने भारत के सभी क्षेत्रों में 100 बिलियन डॉलर से अधिक के निवेश की इच्‍छा व्‍यक्‍त की थी।


उन्‍होंने कहा कि हम अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में अधिक से अधिक सऊदी निवेश का स्वागत करते हैं, जिसमें स्मार्ट सिटीज़ कार्यक्रम भी शामिल है। हम राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचे कोष में निवेश करने में सऊदी की इच्‍छा का भी स्वागत करते हैं।


भारत और सऊदी अरब के बीच ऊर्जा के अलावा सहयोग के अन्य क्षेत्रों का उल्‍लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्‍हें यह बताने में हर्ष का अनुभव हो रहा है कि भारत और सऊदी अरब ने विभिन्न क्षेत्रों में समझौत करने की योजना बनाई है, जिसमें रक्षा, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा आदि शामिल हैं।


उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में भारतीय नागरिकों के लिए मेरा संदेश है कि भारत को गर्व है कि आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में महत्‍वपूर्ण मार्ग प्रशस्‍त करने में सहायता प्रदान की है।


उन्‍होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सऊदी अरब के साथ हमारे संबंधों में एक ऐसी मजबूत शक्ति के रूप में शामिल रहेंगे, जो दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को दृढ़  बनाने में कई दशकों से लोगों से लोगों के संपर्क और योगदान पर आधारित हैं।


यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण परिणामों में से एक, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद (एसपीसी) की स्थापना होने की उम्मीद है। ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के बाद सऊदी अरब के साथ रणनीतिक साझेदारी परिषद (एसपीसी) की स्‍थापना करने वाला भारत चौथा देश होगा।


 


राज्य में भाजपा के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी : फडणवीस

संवाददाता : मुंबई महाराष्ट्र


     महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है। शिवसेना भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मूला पर अड़ी हुई है। शिवसेना का कहना है कि उसे ढ़ाई वर्षों के लिए सीएम का पद चाहिए। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है।



फडणवीस ने कहा कि हमारे पार्टी अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि शिवसेना के साथ सीएम पद पर कुछ भी तय नहीं किया गया है। इसको लेकर अभी कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था।फडणवीस ने कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूं कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी और मैं अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा।


भाजपा अगले पांच साल तक महायुति (गठबंधन) की स्थिर और कुशल सरकार का नेतृत्व करेगी। उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना की तरफ से अभी तक कोई मांग नहीं की गई है। अगर उनकी तरफ से कोई मांग रखी जाएगी, तो हम इस पर योग्यता के आधार पर निर्णय लेंगे। फडणवीस ने कहा कि भाजपा विधायक दल बुधवार को अपना नया नेता चुनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम का एलान पहले ही कर चुके हैं और बैठक एक औपचारिकता होगी।


उनका इशारा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी द्वारा दिए गए उस बयान की ओर था कि गठबंधन की अगुवाई फडणवीस करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अभी तक 10 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है। हमें उम्मीद है कि पांच और निर्दलीय विधायक हमारा समर्थन करेंगे।


50वें इफ्फी (आईएफएफआई) में ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त फिल्मों का पुनरावलोकन...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      50वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अवसर पर फिल्मों के एक विशेष वर्ग की घोषणा की गई है। इस वर्ग के अंर्तगत अकादमी पुरस्कार प्राप्त सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया है। अकादमी पुरस्कार को ऑस्कर पुरस्कार भी कहते हैं, इसलिए इस वर्ग का नाम “ऑस्कर पुनरावलोकन” सर्वथा उचित है। इस खंड में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों हैं - माइकल कर्टिस की कैसाब्लैंका, विक्टर फ्लेमिंग की गॉन विथ द विंड, , विलियम वायलर की बेन हूर और द बेस्ट इयर्स ऑफ अवर लाइव्स,  जोसेफ एल मैनकविज्ज़ की ऑल अबाउट इव, डेविड लीन की लॉरेंस ऑफ अरेबिया, रॉबर्ट वॉइज की द साउंड ऑफ म्यूजिक, फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की द गॉडफादर, जोनाथन डैम की द साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स, रॉबर्ट ज़ेमेकिस की फॉरेस्ट गम्प।



इन फिल्मों ने न केवल सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है बल्कि इन्हें ऑस्कर की विभिन्न श्रेणियों में भी नोमिनेट किया गया था। इनमें अधिकांश फिल्मों ने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। हॉलीवुड की सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्मों को इस वर्ग में शामिल किया गया है। इफ्फी एक ऐसा मंच है जो पूरे विश्व की श्रेष्ठ फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड की क्लाकिस फिल्मों को सम्मान प्रदान करता है।


दिल्ली पुलिस आयुक्त ने 15 प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वैन का शुभारंभ किया...

शहज़ाद अहमद @ नई दिल्ली 


      दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय से 15 और “प्रखर” स्ट्रीट क्राइम पैट्रोल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।”प्रखर” वैन (दिल्ली के प्रत्येक जिले में इन वैन को विशेष रूप से सड़क अपराधों के साथ-साथ कमजोर क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए कार्य सौंपा गया है। ये वैन विशेष रूप से अपराध, स्ट्रीट अपराध से संबंधित किसी भी घटना के बारे में जानकारी के त्वरित प्रसारण के लिए नवीनतम उपकरणों के साथ डिज़ाइन और सुसज्जित हैं। 



प्रत्येक 'प्रखर' वैन में वायरलेस सेट के अलावा इनबिल्ट GPS के साथ मोबाइल डेटा टर्मिनलसे भी लैस है। स्टाफ को विशेष रूप से सड़क अपराधों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। और तत्काल सहायता के लिए पीड़ित, फोन करने वाले के साथ संचार करने के लिए प्रत्येक वाहन में एक मोबाइल फोन प्रदान किया गया है


वैन के शुभारंभ से पहले, पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत की और उन्हें ड्यूटी पर रहते हुए सतर्क रहने और सड़क पर अपराध को कम करने के लिए कहा। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि पुलिस कर्मियों को पुलिस सहायता के लिए कॉल करने वाले या किसी भी व्यक्ति को परेशानी हो उस व्यक्ति को पुलिस हर संभव मदद करना चाहिए। जिससे जनता के साथ व्यवहार करते समय उन्हें सौहार्दपूर्ण होना चाहिए।


महिलाएं आगे बढ़ेंगी तभी देश आगे बढ़ेगा : अरविंद केजरीवाल

संवाददाता: नई दिल्ली 


      दिल्ली की सभी बहनों को इस भाई की तरफ से भाईदूज की बधाई।हमारी दिल्ली की सभी बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है।आज से दिल्ली की सभी बसों डीटीसीकलस्टर  में आपकी की यात्रा आज से फ्री है। आपको कोई टिकट नहीं लगेगा।इससे आपलोगों को बहुत मदद मिलेगा। हम देखते हैं कि हमारे देश में महिलाओं को बराबरी के अवसर नहीं मिलते।हमारे देश की महिलाएं किसी से कम नहीं है।जब भी उन्हें बराबर का अवसर मिलाउन्होंने कमाल कर दिखाया।वह चाहें खेल की दुनिया हो,पढ़ाई की दुनिया होअंतरिक्ष की दुनिया होचाहे वह बिजनेस की दुनिया हो।जब भी महिलाओं को बराबर के अवसर मिले हैंउन्होंने कमाल कर दिखाया है।



लेकिन हमारे समाज की जो संरचना हैमहिलाओं को बराबरी के अवसर नहीं मिलते। मैं कुछ आंकड़े देकर बताता हूं।दिल्ली में कामकाजी लोगो में सिर्फ 11 फीसद ही महिलाएं हैं, 89 प्रतिशत आदमी है इसका मतलब उन्हें बराबरी के अवसर नहीं मिल रहे हैं।दिल्ली मेट्रो में रोजना सफर करने वाली सिर्फ 30 प्रतिशत महिलाएं हैंबस मे रोजना सफर करने वालों में महज 30 प्रतिशत महिलाएं हैं। पुरूष 70 प्रतिशत हैं।इससे साफ है महिलाओं को बराबरी के अवसर नहीं मिलते।अगर कहीं पर एक फैक्ट्री हो या कोई जगह होवहां नौकरी पर रखा जाए तो महिलाओं को कम पैसे दिए जाते हैंपुरूषों को अधिक पैसे दिए जाते हैं। 


हमारे समाज में कुछ लोग  कोख में बच्चा पता करते हैं। अगर उन्हें पता चल जाए कि लड़की है तो गर्भपात करा लेते हैं।हमारे समाज में किसी के पास दो बच्चा है। एक बेटाएक बेटी।अगर पिता के पास एक बच्चे को पढ़ाने की हैसियत हो तो वह बेटे को पढ़ाते हैं बेटी को नहीं।इस तरह की कई असमानताएं है।मैं कई लोगों को जानता हूं जिनकी बेटी का कॉलेज या स्कूल दूर हैआने जाने का खर्च नहीं है तो उसकी पढ़ाई रूक जाती है। 


आज यह कदम हम उठा रहे हैंजिससे ऐसी सभी बहनोंबेटियों को मौका मिलेगा पढ़ाई है।उनकी पढ़ाई अब नहीं छुटेगी।किसी बहन को दूर नौकरी करने जाना है तो उसे यह नहीं सोचना पड़ेगा कि कितना किराया लगेगा।दिल्ली की सरकार ने आपका किराया मुफ्त कर दिया है। इससे बराबरी का मौका मिलेगा।यह महिलाओं को बराबरी का अवसर दिलाने में बड़ा कदम साबित होगा। 


विपक्ष के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है। वह कहते हैं केजरीवाल जी सबकुछ फ्री कर रहे हैं। कहता है केजरीवाल सब फ्री कर रहे हैं। मुझे यह सुनकर दुख होता है।मेरा मानना है कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।फ्री क्यों कर रहे हैंअच्छे काम में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पार्टी से उपर उठकर सबको साथ आना चाहिए। 


आपको याद होगा राजीव गांधी जी ने 1986 में बोला था कि सरकार की तरफ से 100 रूपये चलता है तो 85 रूपये भ्रष्टाचार मेंचला जाता है। 15 रुपये ही नीचे पहुंचता है।  मैंने क्या किया है।मैंने आपके टैक्स के 85 रुपये चोरी होने से बचा लिए।इन 85 रुपये में से 75 रुपये खर्च कर स्कूलअस्पतालनालीसड़कनाली बनवा रहा। 10 से टिकट फ्री कर देता हूं। बिजली सस्ती कर देता हूं। आपका पानी सस्ता कर देता हूं।स्कूल में पढ़ाई  अस्पताल में दवा  टेस्ट फ्री कर देता हूं।उससे हम ऐसी योजना लाते हैं जिससे दिल्ली में किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो फ्री इलाज होगा। 


मैं भ्रष्टाचार का पैसा बचाकर आपके लिए कुछ सुविधाएं दे पा रहा हूं तो क्या गलत है। मैंने तो भ्रष्टाचार रोका है न। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसकी विरोध नहीं होना चाहिए। पार्टी से उपर उठकर स्वागत होना चाहिए ऐसा मैं इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं पढ़ा लिखा हूं। मैं अधिकारी रहा हूं। यह सरकार कैसे चलती हैहिसाब किताब मुझे सब पता है। इस कारण हमलोग मिलकर यह सब कर पा रहे हैं। 


कुछ लोगों की मांग है कि बुजुर्ग  छात्रों के लिए टिकट फ्री कर दी जाए। जरूर करेंगे। पहले महिलाओं के लिए किया है।इसे करके देखते हैं। इसका अनुभव सामने आने के बाद छात्रों  बुजुर्गों के लिए भी करेंगे।सारी चीजें एक साथ नहीं होती है न। 


आज महिलाओं के लिए एक और खुशखबरी है। अब आज से सभी बसों में मार्शल हैं।ये जो लोफर बसों में घुमते हैंमहिलाओं को छेड़ते उन्हें चेतावनी देता हूं। बचकर रहना। अब तुम्हारी खैर नहीं है।अब बस मार्शल है हमारी महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए। 


मैं सबको भाईदूज पर बधाई देता हूं। हमारी दिल्ली करोड़ का परिवार है।इस परिवार की जितनी महिलाएं हैंबेटियां हैंसबको इतनी बड़ी खुशखबरी के लिए बधाई देता हूं।मैं पूरा यकीन करता हूंअगर महिलाएं आगे बढ़ेंगीबहनें आगे बढ़ेंगी तभी देश आगे बढ़ेगा।बिना महिलाओं के आगे बढ़े देश आगे नहीं बढ़ सकता। 


भैयादूज पर बीमार बहन से मिलने पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी...

प्रजा दत्त डबराल @ पिथौरागढ़ उत्तराखंड 


      महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भैयादूज के दिन धारचूला में अपनी बड़ी बहन पार्वती कोश्यारी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। पार्वती देवी (91) कुछ समय से अस्वस्थ हैं। कोश्यारी हर साल अपनी दीदी से मिलने धारचूला आते रहे हैं। राज्यपाल कोश्यारी मंगलवार को ओल्ड सिनेमा लाइन स्थित अपनी बड़ी बहन पार्वती कोश्यारी (परुली दी) के घर पहुंचे।


कोश्यारी बीमार दीदी को देखकर भावुक हो गए। अधिक उम्र होने के कारण परुली दी कम सुन पाती हैं। वह अपने भाई को देखकर हाथ उठाकर आशीर्वाद देने के बाद रो पड़ीं। भगत दा ने दीदी की देखभाल कर रहे भतीजे दलीप सिंह चुफाल और भतीजी कलावती चुफाल से दीदी की अच्छी तरह देखभाल करने को कहा। इस दौरान तमाम लोग वहां मौजूद थे। राज्यपाल कोश्यारी का सुबह 10 बजे धारचूला पहुंचने का कार्यक्रम था।



उनका हेलीकॉप्टर सुबह 10.45 बजे सेना के हेलीपैड पर पहुंचा जहां पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। हेलीपैड में भाजपा नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक नबियाल, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधा बिष्ट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धन सिंह धामी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह बुदियाल, बीडी जोशी, भूपेंद्र थापा, राजू नेगी, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु, कुमाऊं स्काउट के कमांडेंट कर्नल आरएस बिष्ट, आर्टिलरी के कमांडेंट राहुल राज ने उनका स्वागत किया।


भगत दा के कुमाऊं मंडल विकास निगम के सभागार पहुंचने पर भाजपा नेता हरीश गुंज्याल और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सीमांत की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। कोश्यारी 11.30 बजे अपनी दीदी के घर पहुंचे। उन्होंने 21 मिनट तक बहन से वार्ता की। वह 12.30 बजे हेलीपैड से देहरादून रवाना हो गए।


रक्षा मंत्री ने जापान के रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर विचार-विमर्श किया...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। रक्षा मंत्री ने सम्राट नारुहितो के राज्‍याभिषेक के लिए भारत सरकार की ओर से उन्‍हें बधाई दी।



राजनाथ सिंह ने इस माह के आरंभ में जापान में प्रचंड तूफान 'हैगीबिस' के कारण वहां जान-माल की भारी क्षति पर गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने इस तूफान से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देने के लिए किये गये ठोस प्रयासों के लिए जापान सरकार की सराहना की।  


भारत और जापान के बीच सुदृढ़ रक्षा सहयोग पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सितंबर 2019 में जापान की अपनी यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और वहां के तत्‍कालीन रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया के साथ अपनी सफल बैठकों को स्‍मरण किया।


राजनाथ सिंह ने नवंबर 2019 में आसियान के रक्षा मंत्रियों की आगामी प्‍लस मीटिंग के दौरान जापान के रक्षा मंत्री के साथ अपनी बैठक को लेकर उत्‍सुकता जताई।


दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।


राज्यपाल ने उत्तराखण्ड कैडर के 2018 बैच के प्रोबेशनर आई.ए.एस अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मंगलवार को राजभवन में उत्तराखण्ड कैडर के 2018 बैच के प्रोबेशनर आई.ए.एस अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल मौर्य ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर मिला।



राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि भविष्य में उत्तराखण्ड की जनता के समग्र कल्याण हेतु उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होने वाली है।


कांग्रेस चुनावों में मिली हार की मूर्छा से बाहर नहीं निकल पाई : जयराम ठाकुर

संवाददाता : चंबा हिमाचल 


      मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावों में मिली हार की मूर्छा से बाहर नहीं निकल पाई है। उप चुनावों में भाजपा की जीत भी ऐतिहासिक रही। सीएम ने यह बात चंबा जिले के भरमौर के एकदिवसीय दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य के विकास के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का काफी योगदान रहेगा।



इन्वेस्टर मीट सात और आठ नवंबर को धर्मशाला में होगी। सात नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यातिथि होंगे। आठ नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में इस बार बड़ा लक्ष्य लक्ष्य गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही दिन में पहली बार किसी विस क्षेत्र में 31 शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं। भरमौर क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।


आने वाले समय में चंबा की तकदीर बदलेगी और सबसे विकासशील जिलों की सूची में शुमार होगा। भरमौर के चौरासी परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की जीत ने कांग्रेसियों की दिवाली का जश्न बिगाड़ दिया। कांग्रेस प्रत्याशी अपने बूथों में भी फिसड्डी रहे।


राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार प्रदान किए...

संवाददाता: नई दिल्ली 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार (एनसीएसआरए) प्रदान किए।राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार का गठन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में असाधारण योगदान को मान्यता देने के लिए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने किया था।



इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे खुशी है कि समाज की सहायता चाहने वाले वर्गों के लोग राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार के मुख्य लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट ने राष्ट्रीय लक्ष्यों के प्रति बहुमूल्य योगदान दिया है। कॉरपोरेट जगत ने दीर्घकालीक प्रभाव वाली स्थायी परियोजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया है।


राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, जल संरक्षण, स्वच्छता तथा राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जुड़े रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएसआर गतिविधियों से सतत् विकास चुनौतियों के अभिनव समाधान निकलेंगे।


राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार सीएसआर को और अधिक कारगर बनाने के लिए व्यवस्था को नये रूप देने के प्रति संवेदनशील है। सितंबर में सीएसआर गतिविधियों के दायरे को बढ़ाकर इसमें शोध इन्क्यूबेटरों की अधिक श्रेणियों को शामिल किया गया है। शोध और विकास पर बल देने से अंवेषकों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस एकमात्र कदम से धन सृजन करने वालों के लिए साधारण लोगों में सद्भावना बढ़ेगी।


आर्थिक सुस्ती के बावजूद उत्तराखंड में पहली छमाही में पिछले साल की तुलना में अधिक रजिस्ट्रियां हुई...

संवाददाता: देहरादून उत्तराखंड 


      आर्थिक सुस्ती के बावजूद उत्तराखंड  में जमीनों की बिक्री बढ़ गई है। जमीन की खरीद-फरोख्त पर मंदी का असर नजर नहीं आ रहा है। पहाड़ी जिलों के मुकाबले मैदानी जिलों में प्रॉपर्टी कारोबार खूब चल रहा है। इस साल की पहली छमाही में पिछले साल की तुलना में अधिक रजिस्ट्रियां हुई हैं। पिछले साल पहले छह महीनों में राज्य में कुल 99 हजार 294 रजिस्ट्रयां हुई थीं, जो इस साल एक लाख के पार पहुंच गई हैं।  



देश भर में उद्योग, रियल एस्टेट और बैंकों पर मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है। इससे राज्य में जमीनों की खरीद फरोख्त में भी गिरावट की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन जमीनों की बिक्री पर मंदी का राज्य में अभी तक कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ओर से सरकार को दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल अभी तक पूरे राज्य में 1,01,062 रजिस्ट्रयां हुई हैं। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 99,294 रजिस्ट्रियां हुई थी। रजिस्ट्री के इन आंकड़ों से सरकार ने बड़ी राहत ली है। सरकार को रजिस्ट्री का राजस्व घटने की आशंका थी, लेकिन फिलहाल अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।


स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अभी तक जमीनों की बिक्री और रजिस्ट्री से तकरीबन 535 करोड़ का राजस्व मिला है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह राजस्व 485 करोड़ था। ऐसे में अभी तक राजस्व में पिछले साल के मुकाबले 10.23 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अपर महानिदेशक एच एस जंगपांगी ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है।


पढ़ाई से लेकर विदाई तक हर कदम पर रघुवर सरकार...

संवाददाता : रांची  झारखंड


      झारखण्ड की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 27 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय उसकी मां के खाते में सरकार 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर रही है। इसके बाद पहली कक्षा में नामांकन पर 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।



इसके बाद 5वीं, 8वीं, मैट्रिक और 12वीं पास करने पर 5-5 हजार रुपये की राशि बेटी को दी जाएगी। बेटी जब 18 साल की हो जाएगी, तब उसे एकमुश्त 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार देगी। फिर उसकी शादी के वक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को और मजबूती मिलेगी।


मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर 28 अक्टूबर को गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आए लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में पहली बार मनाये गए गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस पर राउत नाचा दलों ने आकर्षक धुनों के साथ परंपरागत राउत नाच प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखाड़ा दल ने अनेक हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया।



मुख्यमंत्री बघेल ने पारंपरिक वेशभूषा में धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ  गोवर्धन की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा स्थल को ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में गाय की सार के रूप में सजाया गया था। सार की छत में छींद की पत्तियों से छाया की गई थी और सार को गोबर से लीप के सुंदर रंगोली बनाई गई थी। मुख्यमंत्री ने यहां सार में गायों को खिचड़ी खिलाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप राउत और केवट समाज सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने दिवारी और गोवर्धन पूजा की रस्म अदा की।


मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन गायों को खिचड़ी खिलाने की परंपरा के अनुरूप ही हम सभी को साल के 365 दिन गायों के लिये छाया, चारा और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। राज्य सरकार ने सुराजी गांव योजना के तहत इस साल प्रदेश में 1800 गौठान बनाये हैं, सभी के सहयोग से इस साल इससे दोगुने गौठान बनाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का साथ ही फसलों की रक्षा हो सके।


इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर किरणमयी नायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने भरमौर-पांगी क्षेत्र में 209 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन किए...

प्रजा दत्त डबराल @ चम्बा हिमाचल 


      मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को चम्बा के एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी में 209 करोड़ रुपये से भी अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन किए व आधारशिलाएं रखीं।



इससे पहले, होली हैलीपैड पर मुख्यमंत्री के आगमन पर पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

 


 

मुख्यमंत्री ने 2750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 240 मैगावाट की कुठेड़ जल विद्युत योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने 4 करोड़ रुपये की लागत से डली से नाहा सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्यों तथा 5.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली चोली से कवारसी सड़क के निर्माण कार्य की आधारशिलाएं रखी। उन्होंने होली के हिलिंग गांव में 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 मैगावाट की कवारसी जल विद्युत योजना तथा 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 9 मैगावाट की सलुन जल विद्युत योजना का उद्घाटन किया।

 

जय राम ठाकुर ने 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सचुईं से भरमाणी माता रज्जू मार्ग का भूमि पूजन किया। उन्होंने भरमौर में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित साडा शाॅपिंग काॅम्पलैक्स का भी उद्घाटन किया।

 

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह भरमौर से 165.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली क्षेत्र की 23 सड़कों की आधारशिलाएं रखीं।

 

जय राम ठाकुर ने 19.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने 4.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आई.टी.आई. भवन की आधारशिला रखी तथा 4.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली ददीमा से चलेड सड़क का भूमि पूजन किया।

 

चैरासी मन्दिर परिसर भरमौर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला चम्बा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चम्बा एक समय प्रदेश का पिछड़ा जिला माना जाता था लेकिन अब वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक गतिविधियों के कारण यह जिला प्रदेश का अग्रणी जिला बनकर उभरेगा तथा विकास के मामले में दूसरे जिलों का मार्गदर्शन करेगा।

 

जय राम ठाकुर ने कहा कि सत्ता सम्भालने के बाद वर्तमान प्रदेश सरकार का पहला निर्णय वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने पर केन्द्रित था, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया। सरकार के इस निर्णय से राज्य के 1.30 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रूपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गइ, जिससे राज्य के 22 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। राज्य सरकार ने इस योजना से छूटे व्यक्तियों को लाभ पहुॅचाने के लिए हिमकेयर योजना आरम्भ की है।

 

विधायक जिया लाल ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में विशेष रूचि लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न मांगें एवं समस्याएं भी रखीं।

 

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

 

विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, विधायक पवन नैयर व बिक्रम जरयाल, भरमौर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 


भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई-2020) की तिथि 31 अक्तूबर, 2019 तक बढ़ा दी गई...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा 


      सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में अगले शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा छठी एवं नौवीं में प्रवेश हेतुआयोजित होने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई-2020) की तिथि 31 अक्तूबर, 2019 तक बढ़ा दी गई है। 



एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि इसलिए बढ़ाई गई है ताकि समाज के सभी वर्गों के मेधावी उम्मीदवार अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकें। इससे कमजोर वर्गों के बच्चे भी उच्च सब्सिडी लागत पर पब्लिक स्कूल की तर्ज पर शिक्षा अर्जित करके सशस्त्र बलों में अधिकारी बन कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।


पिथौरागढ़ उपचुनाव,पंत परिवार का दावा भाजपा में सबसे मजबूत...

संवाददाता:  पिथौरागढ़ उत्तराखंड 


      पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं। भाजपा के सामने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत की इस पारंपरिक सीट को फिर से जीतने की चुनौती है। इस सीट पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनने का सबसे मजबूत दावा पंत परिवार का माना जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता भी पंत परिवार के किसी सदस्य को चुनाव में उतारना चाहते हैं। हालांकि, भाजपा ने इस सीट पर प्रत्याशी के चयन के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है।



इसकी संस्तुति पर संभावित प्रत्याशियों के नाम का एक पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। पिथौरागढ़ विधानसभा सीट बीते जून माह में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई थी। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यहां 25 नवंबर को मतदान होना है। उप चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही राजनीतिक दल भी अपने प्रत्याशी उतारने के लिए सक्रिय हो गए हैं। यह सीट भाजपा के लिए खासी अहम भी है। इस सीट के चुनावी नतीजे प्रदेश में भाजपा की मौजूदा राजनीतिक स्थिति का भी अहसास कराएंगे।


इसके अलावा भाजपा इस समय सत्ता में भी है इस कारण यह सीट पार्टी की साख से भी जुड़ी है। जानकारों की मानें तो प्रकाश पंत की साफ छवि के साथ ही क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी। ऐसे में यदि पंत परिवार से कोई प्रत्याशी खड़ा होता है तो निश्चित तौर पर जनता की सहानुभूति उनके साथ रहेगी। इस कारण भाजपा का इस सीट पर दावा और पुख्ता हो सकता है। जानकारों की मानें तो पार्टी नेता चुनाव के संबंध में स्वर्गीय पंत के परिजनों से चर्चा कर उनकी राय भी जानने का प्रयास चुके हैं।


मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री बने मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने बतौर उप मुख्यमंत्री की ली शपथ...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा 


      आखिरकार हरियाणा में दिवाली पर नई सरकार बन ही गई। त्योहार के दिन ही मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ जननायक जनता पार्टी (जजपा) सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की क्योंकि इस बार भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार बनी है।


ऐसे बनी सरकार- भाजपा विधायक- 40, जजपा विधायक- 10, निर्दलीय – 07, कुल- 57 ।



भाजपा को समर्थन देने वाले निर्दलीय– बलराज कुंडू (महम), रणजीत चौटाला (रानियां), धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी), सोमवीर सांगवान (दादरी), रणधीर गोलन (पुंडरी), नयन पाल रावत (पृथला), राकेश दौलताबाद (बादशाहपुर)शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित राज भवन में आयोजित किया गया। यह एक सादा समारोह रहा, जिसमें राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला, मां नैना चौटाला और भाई दिग्विजय चौटाला मौजूद रहे।


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और बेटे अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद रतन लाल कटारिया समारोह में पहुंचे।


इनके अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेता, सांसद, नए बने विधायक और निर्दलीय विधायक मौजूद रहे। समारोह में पंजाब के गवर्नर व यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर भी नजर आए।


यूरोपीय संसद के सदस्‍यों ने प्रधानमंत्री से भेंट की...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      यूरोपीय संसद के सदस्‍यों ने प्रधानमंत्री से 7, लोक कल्‍याण मार्ग, नई दिल्‍ली स्थित उनके निवास पर भेंट की। प्रधानमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि यूरोपीय संसद के सदस्‍य जिस तरह से अपने कार्यकाल के शुरू में ही भारत के दौरे पर आए हैं उससे यह पता चलता है कि वे भारत के साथ अपने संबंधों को कितना महत्‍व देते हैं।



प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंध साझा हितों के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्‍यों के प्रति समान प्रतिबद्धता पर आधारित हैं। उन्‍होंने कहा कि तटस्‍थ और संतुलित 'बीटीआईए' का शीघ्र समापन सरकार के लिए एक प्राथमिकता है। क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर यूरोपीय संघ के साथ जुड़ाव को मजबूत करने की आवश्‍यकता का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ जंग के लिए घनिष्‍ठ अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग की विशेष अहमियत पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के विकास का उल्‍लेख एक वैश्विक साझेदारी के रूप में किया।


यूरोपीय संसद के सदस्‍यों ने प्रधानमंत्री से 7, लोक कल्‍याण मार्ग, नई दिल्‍ली स्थित उनके निवास पर भेंट की। प्रधानमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि यूरोपीय संसद के सदस्‍य जिस तरह से अपने कार्यकाल के शुरू में ही भारत के दौरे पर आए हैं उससे यह पता चलता है कि वे भारत के साथ अपने संबंधों को कितना महत्‍व देते हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंध साझा हितों के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्‍यों के प्रति समान प्रतिबद्धता पर आधारित हैं। उन्‍होंने कहा कि तटस्‍थ और संतुलित 'बीटीआईए' का शीघ्र समापन सरकार के लिए एक प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के विकास का उल्‍लेख एक वैश्विक साझेदारी के रूप में किया।