गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

बोबडे होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI)...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


      भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोबिद ने वर्तमान CJI रंजन गोगोई के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए नियमो के अंतर्गत जस्टिस बोबड़े को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की मंजूरी दी,अगले महीने 18 नवंबर को जस्टिस बोबडे चीफ जस्टिस की शपथ लेंगे।



रंजन गोगोई आगामी 17 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं,रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की रोजाना सुनवाई कर रहे रहे थे,गौरतलब है कि 5 जस्टिस की बैंच में जस्टिस एस. एस बोबडे भी हैं। जस्टिस बोबडे के नाम कई ऐतिहासिक निर्णय रहे हैं जिनमे आधार कार्ड, दिल्ली में पटाखों पर बैन के निर्णय उनके द्वारा ही लिए गये थे।