मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

जयपुर विकास प्राधिकरण,जयपुर ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक कमेटी द्वारा दिये गये सुझावों को एक सप्ताह में लागू किया जायेगा...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       जयपुर विकास आयुक्त टी.रविकांत ने शहर के मुख्य चौराहों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्देश दिये की गठित कमेटी द्वारा सुझावों को जेडीए द्वारा एक्शन प्लान बनाकर एक सप्ताह में लागू करें।

 

जेडीसी सोमवार को जेडीए के चिन्तन सभागार में ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की आयोजित बैठक में मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए अब तक किये गये सुधारोें के लिए कायोर्ं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर जरूरत से ज्यादा वाहन पार्क करवाने वाले चिन्हित मॉल्स, व्यावसायिक एवं आवासीय भवनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रवर्तन शाखा को निर्देश दिये।

 


 

उन्होंने जेडीए व नगर निगम के अधिकारियों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने, विभिन्न घुमावों पर यातायात सुगम बनाने एवं मुख्य स्थलों पर खुले नालाें को ढकने के साथ कचरा पात्र रखने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने फुटपाथों पर छोटे-मोटे पेड़ों की टहनियों को हटाने, पाकोर्ं की लाईटों की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्य चौराहों पर जरूरी सुधार शीघ्र किये जाये।

 

बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि शहर में 26 हजार ऑटो रिक्शा संचालित हैं। यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए ऑटो रिक्शों की संख्या बढ़ाने तथा संचालित 11 हजार 500 ई-रिक्शा परमिट जारी करने व जोनवार कलर कोडिंग करने का काम किया जा रहा है।

 

जेडीसी ने जेडीए के दोनों निदेशक अभियांत्रिकों को निर्देश दिये कि वर्षा के दौरान टूटी सड़कों को 15 दिन में चिन्हित कर ठीक करावें।  

 

बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी एन.सी.माथुर, एवं वी.एस.सुण्डा, उप नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी, अतिरिक्त निदेशक मकसूद अहमद, नगर निगम, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के संबंधित अधिकारीग उपस्थित थे।