गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

शिकायत मिलने पर राशन दुकान की आकस्मिक जांच, अनियमिता मिलने पर किया सील्ड...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मीं रमेश चन्द मीणा के निर्देश पर प्रदेश में उचित मूल्य दुकान की शिकायत मिलने पर बुधवार को टोंक जिला रसद कार्यालय की टीम को देवली तहसील की ग्राम पंचायत दूनी में आकस्मिक निरीक्षण पर भेजा गया। बुधवार को सायं साढ़े तीन बजे हुए निरीक्षण में राशन डीलर दुर्गा लाल साहू की आवंटित राशन दुकान बंद मिली और वह स्वयं भी मौके पर मौजूद नहीं मिला। संबंधित राशन दुकान पर अनियमितता मिलने पर इसे सील्ड कर दिया गया है। 

 


 

उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक उपभोक्ता सप्ताह संचालित है और इस अवधि में समस्त राशन की दुकाने निर्धारित समय पर खोलने-बंद रखने सहित लाभार्थियों को राशन सामग्री वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं। निरीक्षण में दूनी ग्राम पंचायत में राशन दुकान का बंद मिलना और राशन वितरक का मौके पर अनुपस्थित होने को गंभीरता से लिया गया है। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी रामभजन मीणा, प्रर्वतन निरीक्षण मुनेश कुमार मीणा और सूरजभान सिंह शामिल थे। 

 

राशन डीलर दुकान छोड़ भागा

 

खाद्य मीं रमेश चन्द मीणा ने भी बुधवार को बारां व झालावाड़ जिले की विजिट के दौरान बूंदी जिले के हिण्डौली कस्बे में राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। मीं के इन औचक निरीक्षणों की सूचना पाकर राशन डीलर लोकेश शर्मा दुकान की शट्र गिराकर दुकान छोड़ भागा। इस दुकान पर अनियमिता मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही कर सील्ड की कार्यवाही की गयी है।