शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

चर्म नागरा जूती कलस्टर स्वीकृत, 9 कलस्टर परियोजनाओं का अनुमोदन : एसीएस, उद्योग

संवाददाता : चित्तौडगढ़ राजस्थान 


      अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राज्य कलस्टर विकास योजना में चित्तौडगढ़ जिले के गंगरार में चर्म नागरा जूती कलस्टर विकास पर 96 लाख 47 हजार रु. व्यय किए जाएंगे। अजमेर कोटा लूम कलस्टर की सीएफसी में नवंबर माह के अंत तक मशीनरी स्थापित कर दी जाएगी। वहीं केन्द्र सरकार की एमएसएम सीडीपी योजना में रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 9 कलस्टर परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया है।

 


 

 डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राज्य में चल रही कलस्टर विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए क्रियान्वयन संस्थाओं को परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी हो चुकी कलस्टर परियोजनाओं का भी मूल्यांकन और उसकी इंपेक्ट स्टडी करवाई जानी चाहिए।

 

उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि कलस्टर आधारित विकास से परंपरागत हस्त शिल्पियों को तकनीक, कौशल विकास, डिजाइन व तकनीक में बदलाव और बाजार की मांग आदि की अध्यतन बदलावों से अवगत कराया जाने के साथ ही बाजार उपलब्ध कराने मं सहयोग दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कलस्टर एप्रोच से नए लोगों को जोड़ने, उन्हें प्रशिक्षित कर कौशल का विकास किया जाता है। यहां तक कि सीएफसी आदि के माध्यम से आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

 

प्रभारी कलस्टर, संयुक्त निदेशक सीबी नवल ने राज्य में संचालित कलस्टर परियोजनाआें की विस्तार से जानकारी दी।

 

बैठक में संयुक्त सचिव, उद्योग शुभम चौधरी, वित्तीय सलाहकार, युगान्तर कुमार, एमएसएमईडीआई निदेशक, सहायक निदेशक, उद्योग रश्मिकांत नागर, रीको, ईपीसीएच, नाबार्ड, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर के महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।