शनिवार, 30 नवंबर 2019

‘लोक सेवा प्रदाय गारण्टी अधिनियम 2012’ की भावना पूरी करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी करें प्रयास : कलक्टर

प्रजा दत्त डबराल @ जयपुर राजस्थान 


      जयपुर जिले की सभी तहसीलों में रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से किसानों को राजस्व रिकॉर्ड, जमाबंदी एवं नक्शा नकल ऑनलाइन मिलने लगी है, जिले में सामान्य प्रशासन के विषय जो पहले पाश्र्व में रहा करते थे उन्हें सेवा प्रदाता विभागाें से समन्वय के जरिए आगे लाया गया है। जनता से सीधा संवाद बना है और सौहार्र्द का वातावरण है। निवर्तमान जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने जिला कलक्टर के रूप में अपने आखिरी सम्बोधन में इन्हीं शब्दों के साथ अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर बात की। 

 


 

यादव का जिला कलक्टर के रूप में शुक्रवार को अंतिम कार्यदिवस था। जयपुर जिला कलक्टे्रट से इस पद से सेवानिवृत्त होने वाले प्रथम कलक्टर के रूप में विभिन्न कर्मचारी यूनियनों की ओर से उनका सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिए सम्बोधन में यादव ने सभी अधिकारी-कर्मचारियेां से आग्रह किया कि जिला प्रशासन में 'जनसुनवाई अधिनियम 2011' एवं 'लोक सेवा प्रदाय गारण्टी अधिनियम 2012' के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर आम आदमी को राहत देने का प्रयास किया जाना चाहिए।

 

यादव ने कहा कि हर राजकीय कर्मी एक लोकसेवक की भूमिका में है और अगर लोग उससे प्रसन्न नहीं हैं तो उसे आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। जब कोई आदमी एक लोकसेवक होने के कारण हमारे पास आए तो हमें जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से व्यवहार करना चाहिए। 

 

अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने कहा कि यादव के कार्यकाल में पर्ची सिस्टम हटाए जाने से सीधे जनसंवाद का सिलसिला प्रारम्भ हुआ और आम आदमी को राहत मिली। इसी तरह डीजे सिस्टम बंद किए जाने, बिना अनुमति जुलूस निकालने, आतिशबाजी पर प्रतिबन्ध समेत कई निर्णय किए गए। 

 

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी भारती दीक्षित, सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियोंं के परिजन जिला कलक्टे्रट की विभिन्न यूनियनों, सहायक कर्मचारी संघ, पटवार संघ, विभागीय समिति, वाहन चालक संघ, जिला राजस्व संघ, कानूनगो संघ के अध्यक्ष मौजूद थे।

 

कलक्टे्रट में सहायक प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जलूथूरिया,  अजीजुल्लाह खान एवं सहायक कर्मचारी मनभर देवी भी सेवानिवृत्त हुए।