शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

राज्यपाल ने के.एस.के. पॉवर प्लांट के कर्मचारियों को उनकी समस्या के समाधान का दिया आश्वासन...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      राज्यपाल अनुसुईया उइके से यहां राजभवन में जांजगीर-चांपा जिले में स्थित के.एस.के. पॉवर प्लांट के कर्मचारियों ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। राज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे कारखाने के प्रबंधन और श्रम विभाग तथा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर बैठक लेगी और उनकी समस्या का समाधान करेंगी।



उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वे पिछले लंबे समय से संस्थान में कार्यरत थे और उन्हें बिना किसी कारण से नौकरी से निकाल दिया गया है। इस संबंध में प्रशासन की उपस्थिति में चर्चा भी हुई थी, पर उसके बाद भी उन्हें वापस नौकरी में नहीं रखा गया। कर्मचारियों ने बताया कि कारखाने के प्रबंधन द्वारा कारखाने की स्थापना के समय जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, इसके विरूद्ध उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया।


इसके साथ ही कारखाने के प्रबंधन द्वारा सी.एस.आर. के तहत भी पर्याप्त कार्य नहीं कराए गए हैं। इस अवसर पर कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप में बलराम गोस्वामी, लोमन साहू तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।