मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

नेशनल हैंडलूम एक्सपो में दून वासियों को उत्पाद लुभा रहे...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड


      परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो में दून वासियों को उत्पाद बहुत ही लुभा रहे है। एक्सपो में अलग अलग राज्यों से आये हुए लोगों ने अपने अपने राज्यों के फेमस हैंडलूम का स्टॉल लगाया है और इसमें से उत्तर प्रदेश के उत्पाद जोकि वाराणसी से उपलब्ध है और इस राज्य की साड़ी वैसे ही दुनिया भर में प्रसिद्ध है।



इस वाराणसी के स्टाल को बाबू बनारसी ने लगाया है और इसके अलावा भी अनेक वाराणसी के स्टॉल है जहाँ बनारसी साड़ी के केटेगरी कुछ इस प्रकार है, जामदारी, जामावार तन्छुई सिल्क, तन्छुई बुटीक, तन्छुई पटोला, हैंड बैग ब्रोकेट सब कुछ उपलब्ध है और चीजों के दाम भी ठीक ठाक है। साड़ी के दाम 1000 से लेकर 5000 तक की है, जिसके वजह से खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है उत्तर प्रदेश के स्टॉल पर इसके अलावा कर्नाटक के बैंगलोर से जयनगर के रहने वाले विजयलक्ष्मी और इमरान ने भी अपना स्टॉल लगाया है।


वह पिछले 6 साल से यहाँ अपना स्टॉल लगा रहे है। इनके स्टॉल में कांजीवरम के साथ साथ अनेक साड़ी उपलब्ध है जो लोगों को बहुत ही आकर्षित कर रही है। महिलाओं की भीड़ भारी मात्रा में देखने को मिल रही है और इमरान ने बताया है कि उनके स्टॉल पर कांजीवरम जिसकी कीमत 5000 से 1 लाख तक की है, उपड़ा साड़ी की कीमत 12000 तक है, मैसूर सिल्क की कीमत 5000 से 15000 तक की है, वेडिंग कलेक्शन की साड़ियां 20,000 से 2 लाख तक, प्योर जॉर्जट 1500 से 4000, प्योर क्रेप यह सारी केटेगरी की साड़ियां उपलब्ध है। सबसे कीमती साड़ी जो इनके यहाँ उपलब्ध है वह है सोने से जड़ी हुई साड़ी जिसकी कीमत 3 लाख तक है।


इमरान का गणपति सिल्क नाम का अपना मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है जो 20 साल से चलता आ रहा है। इनके स्टाल पर बहुत ही आकर्षित साड़ियां उपलब्ध है और जो लोग ख़रीदारी के लिए नहीं जा पाते उनके लिए बहुत ही आकर्षक मौका है इस मेले के जरिये खरीदारी करने का। मेला बहुत ही अच्छे तरीके से आयोजित किया जा रहा है। मेले के उपनिदेशक शैली डबराल और मेला अधिकारी के.सी चमोली बहुत ही अच्छे तरीके से मेले की कार्यभार संभाल रहे है।