शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला तैयारियों की समीक्षा...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      आर. डी. धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन) ने 34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला के लिए हिमाचल प्रदेश द्वारा ‘थीम स्टेट’ के प्रबंधों के संबंध में सूरजकुंड में विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की तथा मेला ग्राउंड का दौरा किया।अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ निदेशक पर्यटन यूनुस व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।



उन्होंने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पारंपरिक शैली में बनाये गए ‘अपना घर’ भीमाकाली मंदिर, हिमाचली शैली के मुख्य द्वार तथा हथकरघा-हस्तशिल्प कारीगरों के लिए तैयार किए स्टालों का अवलोकन किया।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला हिमाचल के विभिन्न उत्पादों तथा राज्य के पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए एक बहुत ही अच्छा मंच है। 16 दिन तक चलने वाले इस मेले के दौरान प्रतिदिन हिमाचल के विभिन्न भागों से सूरजकुंड पहुंच चुके सांस्कृतिक दल प्रस्तुतियां देकर देश-विदेश के पर्यटकों को हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रुबरु करवायेंगे।


मेले में पर्यटकों के लिए हिमाचली व्यंजनों के फूड स्टाॅल भी स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए प्रदेश पर्यटन निगम की टीम भी मेला स्थल पर पहुंच गई है। पर्यटकों को राज्य के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित करने तथा अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए सूचना केंद्र भी स्थापित किया है। सूरजकुंड मेला मैदान में हिमाचली परिवेश को प्रदर्शित करने के लिए सभी प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं।