बुधवार, 1 जनवरी 2020

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप सचिव राजीव रंजन सिन्हा सेवानिवृत्ति हुए...

संवाददाता : रांची झारखंड


      सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप सचिव राजीव रंजन सिन्हा ने अपने सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क   विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कहा कि आज मैंने अपने सेवा का लगभग 33 वर्ष पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यकाल में मैंने जिन जिन पदाधिकारियों के साथ कार्य किया सभी ने मेरा पूरा सहयोग किया।


मेरी आप सबों को यह सलाह है कि अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने सेहत पर भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मैं लाफिंग क्लब का मेम्बर भी हूँ तो मुझे हमेशा हस्ते और खुश रहना बहुत पसंद है ।



इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप सचिव मनोज कुमार ने कहा कि श्री राजीव रंजन जी के सहज और कुशल स्वभाव के साथ कार्य करना बेहद सहज रहा। उनके सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके जीवन के दूसरे पारी के लिए ईश्वर से मंगल कामना करता हूँ।


सूचना एवं जनसंपर्क के अवर सचिव अमरेश कुमार ने कहा कि जो कोई भी सेवा प्राप्त करता है उसका विरह निश्चित है। यह एक पड़ाव है यहाँ से जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि यहाँ से आपको अपने जीवन में अपने परिवार और समाज के लिए वो कर्तव्य जो अपने सेवा के दौरान नहीं कर पाए उसके लिए दूसरा मौका प्राप्त होता है।


इस अवसर पर विभाग द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, श्रीमद भगवत गीता और शॉल देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क के सभी उप निदेशक, सहायक निदेशक, पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।