शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

झारखंड में एमएसएमई पारितंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु सिडबी द्वारा हुआ लोक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन...

संवाददाता : रांची झारखंड


      सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास में संलग्न शीर्ष संस्था भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने विकास आयुक्त, एमएसएमई मंत्रालय, वित्तीय सेवाएँ विभाग, वित्त मंत्रालय और झारखंड सरकार के सहयोग से एमएसएमई उद्यमों के पारितंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए रांची में लोक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण कुमार टोप्पो, आईएएस, सचिव,  उद्योग, ने की. इस अवसर पर श्री कृपा नंद झा, निदेशक, उद्योग,  की सहभागिता रही। 



इस अवसर पर सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि “यह प्रयास हमारे सिडबी विज़न 2.0 का एक अंग है. इस प्रयास का प्रमुख उद्देश्य एमएसएमई के हितधारकों की अपेक्षाओं का प्राक्कलन करना, राज्य की उत्कृष्ट प्रथाओं को चिह्नित करना और राज्य विशेष की योजनाओं के संबंध में सुझाव देना है। अगले कदम के रूप में, हमने 13 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों - आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेशों, कर्नाटक, लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एमएसएमई संरेखित सहभागिता को सुसाध्य बनाने के लिए परियोजना प्रबंधन इकाइयों (पीएमयू) की स्थापना के लिए प्रयास शुरू किए हैं। हम इन कार्यक्रमों के माध्यम से एमएसएमई उद्यमों द्वारा अधिक से अधिक भागीदारी की उम्मीद करते हैं। 


विभिन्न हितधारकों की रही भागीदारी


कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला उद्योग केंद्र, भारतीय रिज़र्व बैंक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), बैंकों, एमएसएमई विकास संगठन, उद्योग संघ और एमएसएमई के विभिन्न हितधारकों की भागीदारी रही।


ऋण तक सुगम पहुँच’’ विषय पर आयोजित हुआ सत्र


‘’ऋण तक सुगम पहुँच’’ विषय पर आयोजित सत्र के अंतर्गत पीएसबी लोन इन 59 मिनिट्स पर संवेदीकरण, स्टॉक एक्सचेंजों व ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर लिस्टिंग, सरकार ई-मार्केटप्लेस (GeM), ब्याज अनुदान, उद्यमीमित्र, मिशन स्वावलंबन, प्रयास योजना और सिडबी के अन्य उत्पाद विषयों को सम्मिलित किया गया। क्रेडिट और गैर-वित्तीय सेवाओं तक पहुंच में आसानी के संदर्भ में राज्य सरकार की अपेक्षाओं को सूचीबद्ध किया गया। इस पहल के लिए महत्वपूर्ण साझेदार, जीईएम, पीएसबी लोन इन 59 मिनिट्स, नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (NSE) और डन एंड ब्रैडशीट (डी एंड बी) हैं।


राजेश काले, महाप्रबंधक, सिडबी, लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय, ने इस मौके पर सभी प्रतिभागियो का आव्हान किया कि वे इस लोक संपर्क कार्यक्रम से लाभान्वित हो और इस कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव दें।