शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

पेय पदार्थों के टेट्रा पैक प्लास्टिक स्ट्रा प्रयोग के लिए अस्थाई छूट...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पेय पदार्थों के टेट्रा पैक के साथ एकीकृत प्लास्टिक स्ट्रा के प्रयोग के लिए छह माह तक अस्थाई रूप से छूट प्रदान की गई है।


एक्शन एलांयस फाॅर रिसाइकलिंग बिवरेज कार्टन ने हिमाचल प्रदेश सरकार से टेट्रा पैक के साथ एकीकृत प्लास्टिक स्ट्रा के प्रयोग पर छूट प्रदान करने के लिए आग्रह किया था।



मैसर्ज टेट्रा पैक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, एक्शन एलांयस फाॅर रिसाइकलिंग बिवरेज कार्टन को विस्तारक उत्पादक उत्तरदायित्व के तहत प्रस्तुत कार्य योजना का क्रियान्वयन करना होगा। इस छूट अवधि के दौरान उत्पादकों और निर्माताओं को प्लास्टिक स्ट्रा का बायो-डिग्रेडेबल विकल्प लाना होगा। इस संबंध में हाल ही में अधिसूचना जारी की गई है।


उन्होंने कहा कि पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 20 सितम्बर, 2019 को जारी अधिसूचना के अन्य प्रावधानों के तहत प्लास्टिक कटलरी जैसे चम्मच, कटोरी, कांटे, चाकू इत्यादि के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी।