सोमवार, 30 मार्च 2020

मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा,लाक डाउन में सेवा करने वालों को बांटी जा रही निःशुल्क चाय व बिस्किट...

संवाददाता @ संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली छत्तीसगढ़


      मुंगेली जिले के लोरमी में मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा चौक-चौराहों पर अपनी सेवा देते हुए स्वयंसेवी सदस्यों एवं शासकीय कर्मियों को निःशुल्क चाय व बिस्किट का वितरण सुरक्षित तरीके से किया जा रहा है।



इस लाकडाउन के बीच मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे नगर के विभिन्न चौक चौराहों में अपनी सेवा देने वाले सिविल वॉलिंटियर्स, शासकीय कर्मचारी एवं विभिन्न कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को निःशुल्क चाय वितरित करने का निर्णय लिया गया।


इसके अंतर्गत प्रतिदिन नगर के विभिन्न चौराहों में तैनात वॉलिंटियर्स शासकीय कर्मचारी व लोरमी थाना, जनपद पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में चाय और 50 बिस्तर अस्पताल में कर्मचारियों व  मरीजों को भी चाय बिस्किट का वितरण किया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन इसी तरह चाय वितरण किया जाएगा। इस सेवा कार्य में पवन अग्रवाल, शरद डड़सेना , शैलेंद्र जायसवाल, आशीष जायसवाल, नंदलाल खत्री, आशीष डड़सेना, परमेश वैष्णव, सावन डड़सेना सहित अन्य सदस्य अपनी भूमिका निभा रहे हैं।



वहीं लाकडाउन के दौरान लोरमी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी यशवंत डाहिरे के द्वारा 30 किलो चावल का दान किया गया। पुलिसकर्मी द्वारा प्रदत्त चांवल को लोरमी हाईस्कूल में साइकिल वितरण कार्य हेतु आए हुए, अन्य प्रदेश के श्रमिकों को दान किया गया। ये श्रमिक स्कूलों में वितरित होने वाले साइकिल फिटिंग कार्य के लिए लोरमी आए थे और धारा 144 लागू होने के कारण लोरमी में ही रहने को मजबूर हो चुके हैं।