रविवार, 29 मार्च 2020

सभी सरकारी राशन दुकानों पर सातों दिन राशन मिलेगा : इमरान हुसैन

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई स्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अप्रैल 2020 के महीने में 50 प्रतिशत बढ़ी हुई मात्रा में मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति (एफएंडएस) विभाग और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी ) द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। एफएंडएस विभाग और डीएससीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों ने खाद्य मंत्री को बताया कि निर्धारित समयानुसार राशन 1150 एफपीएस दुकानों पर पहुंचना शुरू हो गया है और शेष एफपीएस पर राशन 29 मार्च 2020 से पहले पहुंच जाएगा। इसके अलावा, जहां राशन पहुंच गया है, वहां राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने बताया कि कई विधायक उनके साथ नियमित संपर्क में हैं और वे सभी गरीब और जरूरतमंद लाभार्थियों को मुफ्त राशन के शीघ्र और सुविधाजनक वितरण के लिए तत्पर हैं। माननीय मंत्री ने सभी विधायकों और एफपीएस डीलरों से राशन प्राप्त करते समय निर्धारित सामाजिक दूरियों (सोशल डिस्टसिंग) के मानदंडों को बनाए रखने और लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचने के लिए नियमित रूप से शिक्षित करने और मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया। 

 

खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने लाभार्थियों से अपील की कि वे अपने हित में राशन प्राप्त करते समय सरकार के दिशानिर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करें। वे राशन दुकानों पर भीड़ लगाने से बचें, वे फेस मास्क पहनें और एफपीएस डीलरों, राशन कर्मचारियों और दिल्ली सरकार द्वारा विशेष रूप से सुचारू और परेशानी मुक्त राशन वितरण के लिए तैनात सिविल डिफेन्स वालंटियर्स के साथ सहयोग करें। माननीय मंत्री ने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि सभी के लिए राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसके लिए उन्हें राशन की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ लगा कर अवयवस्था पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। राशन सातों दिन बिना किसी साप्ताहिक छुट्टी एवं वयवधान के, सभी लाभार्थियों को मिलेगा। 

 


 

इमरान हुसैन ने सभी एफपीएस डीलरों और उनके सहायकों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को राशन वितरित करते समय वे फेस मास्क पहने और हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।

 

दिल्ली सरकार ने पहले ही अप्रैल, 2020 के महीने के लिए मुफ्त राशन (गेहूं और चावल) की आपूर्ति करने का फैसला किया है। अप्रैल 2020 महीने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक राशन लाभार्थियों को 5 किलोग्राम खाद्यान (4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल) के स्थान पर 7.5 किलोग्राम खाद्यान्न (6 किलोग्राम गेहूं और 1.5 किलोग्राम चावल) प्रदान करने का निर्णय लिया है। ग़ौरतलब रहे कि दिल्ली सरकार ने अप्रैल 2020 के महीने के लिए एनएफएस राशन लाभार्थियों को अभी तक मिलने वाले खाद्यान में 50% की वृद्धि की है, अतः इस वृद्धि के बाद लाभार्थियों को अब 150 प्रतिशत खाद्यान मिलेगा। अप्रैल, 2020 के महीने के लिए यह बढ़ा हुआ राशन 2000 से अधिक राशन की दुकानों द्वारा सभी लाभार्थियों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है।

 

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने की भी अपील की ताकि लोगों को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाया जा सके।