रविवार, 5 अप्रैल 2020

आज केवल घर की लाइट बंद करें, उपकरण रखे चालू : ऊर्जा निगम...

संवाददाता : नई दिल्ली


      प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर एक बार फिर लोग रविवार रात को घरों की लाइट बंद कर दीये से उजाला करेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर ग्रिड फेल होने और विद्युत आपूर्ति बंद होने जैसी अफवाहों के चलते लोग असमंजस में हैं। ऊर्जा निगम ने यह साफ किया है कि लोगों को केवल घरों की लाइट बंद करनी है, जबकि सभी उपकरणों को चालू रखना है।



शनिवार को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता  ने बताया कि रविवार को लोगों को स्वैछिक तौर पर घरों की लाइट बंद करनी है। इस दौरान लोगों के रेफ्रिजरेटर, एसी, पंखे आदि उपकरण चालू रखने हैं। वहीं, सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्ट्रीट लाइट खुली रहेंगी। बताया कि इस दौरान विद्युत लोड में आने वाले बदलाव को विभागीय स्तर पर मैनेज करने के तमाम इंतजाम किए हैं।


अधिशासी अभियन्ता ने बताया इस दौरान विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह बहाल रहेगी। उन्होंने लोगों से अफवाओं पर ध्यान न देने की अपील की।