शनिवार, 25 अप्रैल 2020

गृहमंत्रालय का शुक्रवार देर रात आदेश जारी,क्या लॉक डाउन में भी खुलेंगी शराब की दुकाने ?

संवाददाता : नई दिल्ली


      गृहमंत्रालय ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। इन दुकानों में कुछ शर्तों का पालन करना होगा । हालांकि, हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन के लिए ये छूट नहीं है।



लॉकडाउन में मिली इस छूट से लोगों के लिए बड़ा सवाल यह है कि क्या शराब की दुकानों और बार को भी अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है ? इसका जवाब नहीं है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, बार और शराब की दुकानों को फिलहाल नहीं खोला जा सकता ।


दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने के पंजाब सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने संशोधित दिशा-निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा था कि देश में कहीं पर भी शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।