बुधवार, 8 अप्रैल 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस : प्रीतम सिंह

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को मलिन बस्तियों पर विशेष फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए सरकार को मलिन बस्तियों को चिन्हित कर वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य प्रभावी ढंग से करना चाहिए।सिंह ने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों की पहचान करना बहुत जरूरी है।


घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन तेजी से किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है की मलिन बस्तियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सरकार को तुरंत ही मास वितरित करे। कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं।



सांसद निधि की कटौती पर सिंह ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि सांसद निधि निरस्त करने की जगह सांसद निधि को बढ़ाया जाए ताकि संबंधित सांसद व विधायक अपने क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ प्रभावी ढंग से कार्य कर सके।


अगर सरकार चाहे तो विधायकों के वेतन और भत्तों में कटौती कर सकती है लेकिन निधि में कटौती करना तर्कसंगत नहीं होगा ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने जमातीयों से अपील कि है कि वह  स्वयं आगे आएं और अपनी जांच कराएं।  कहा कि सरकार को कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने कि जरूरत है।