गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

लॉकडाउन शॉपिंग मॉल में रखा खाने पीने का सामान खराब हो रहा..

संवाददाता : हल्दूनी उत्तराखंड 


      कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन  के चलते कई शॉपिंग मॉल में रखा खाने पीने का सामान खराब हो रहा है। एक्सपायर समान ने प्रबंधन की परेशानियां बढ़ा दी है। अपने कर्मचारियों के माध्यम से किसी तरह से प्रबंधन इस एक्सपायर डेट के समान को ठिकाने लगाने में जुटा है।



हल्द्वानी शहर में आधा दर्जन से ज्यादा बड़े मॉल खुले हुए हैं। इन मॉल में अन्य वस्तुओं के अलावा हर तरह की खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध हैं।इन खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट सबसे कम होती है। खासकर नॉनवेज आइटम में कोरोना के चलते पिछले एक माह से मॉल बंद हैं, जिसके चलते कई सारे खाद्य पदार्थ जिसमें जूस आइसक्रीम केक, नॉनवेज आइटम एक्सपायर हो चुके है।


इन सामग्रियों के मॉल में होना जहां उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है वही खाद्य आपूर्ति विभाग के छापामारी में इस तरह के पदार्थ मिलने पर मॉल के सीज हो जाने का खतरा भी है।


जिसके चलते मॉल का प्रबंधन परेशान है।हल्द्वानी के एक बड़े मॉल के मैनेजर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मॉल में नॉन वेज आइटम्स की एक्सपायरी सबसे कम है इसके अलावा जूस, चीज़ केक, बिस्कुट आदि में भी एक्सपायरी आ रही है।


लॉक डाउन में इन सामान को ठिकाने लगाने में दिक्कत आ रही है। सफाई कर्मचारी इसको ठिकाने लगाने के एवज में अतिरिक्त धन मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने कर्मचारियों के माध्यम से इसे उचित जगह पर ठिकाने लगाने के प्रयास कर रहे हैं।