शनिवार, 4 अप्रैल 2020

प्रधानमंत्री द्वारा 9 बजे 9 मिनट का आह्वान देश की जनता की मानसिक शक्ति बढ़ाने वाला : डॉ देवेन्द्र भसीन

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता से 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट का जो समय माँगा गया है, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने उसका स्वागत करते हुए कहा कि यह केवल एक राष्ट्रीय घटना ही नहीं होगी बल्कि प्रधानमंत्री का आह्वान देश की जनता की शक्ति का प्रगटीकरण होने के साथ जनता को मानसिक शक्ति देने वाला भी है। 

 

एक बयान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज दुनिया महामारी कोरोना का जिस तरह मुक़ाबला कर रही है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विचारवान , सशक्त व दूर दृष्टि  नेतृत्व देने में सफल रहे हैं। कोरोना से संघर्ष में वे जिस दृढ़ता से काम कर रहे हैं और बड़े बड़े निर्णय ले रहे हैं उनसे भारत इस महामारी से मजबूती से लड़ रहा है । वे जानते हैं कि यह लड़ाई जनता के सहयोग व उसके दृढ़ मनोबल से ही जीती जा सकती है। इसीलिए वे जनता के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं।इसी क्रम में आज उन्होंने देश की जनता के साथ तीसरी बार संवाद किया।

 


 

डॉ भसीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश की जनता से 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट का जो समय माँगा है वह देश कीजनता की शक्ति का प्रगटीकरण तो है ही वहीं उन्होंने महामारी कोरोना से लड़ रही जनता, जो मानसिक दबाव में है, को बहुत बड़ी मानसिक शक्ति दी है।उन्होंने इस आह्वान से कोरोना को लेकर लोगों की परेशानी को उत्साह में बदलने का काम किया है और कुहासे में रोशनी पैदा की है।   यह उनके कुशल नेतृत्व का प्रमाण है। भाजपा कार्यकर्ता जहाँ स्वयं इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह से भाग लेंगे वहीं जनता को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे जनता श्री मोदी के आह्वान पर स्वतः स्फूर्त खड़ी हो जाती है।देश की जनता अपने प्रधानमंत्री के साथ है।


अटल जी की अमर कविता

 

आओ फिर से दिया जलाएँ

भरी दुपहरी में अँधियारा

सूरज परछाई से हारा

अंतरतम का नेह निचोड़ें-

बुझी हुई बाती सुलगाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ

 

हम पड़ाव को समझे मंज़िल

लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल

वर्त्तमान के मोहजाल में-

आने वाला कल न भुलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ।

 

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा

अपनों के विघ्नों ने घेरा

अंतिम जय का वज़्र बनाने-

नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ