सोमवार, 27 अप्रैल 2020

राज्य सरकार ने कोरोना बीमारी के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सूझबूझ से प्रदेशवासियों को बचाकर रखा : अनूप धानक

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना बीमारी के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सूझबूझ से प्रदेशवासियों को बचाकर रखा है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड की स्थापना की है, जिसमें हर व्यक्ति अपने सामथ्र्य के अनुसार सहयोग कर रहा है।


उल्लेखनीय है कि जिला हिसार के उकलाना क्षेत्र की कुछ संस्थाओं ने आज हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहायता के लिए कुल 87 हजार रुपये राशि के चैक राज्यमंत्री श्री अनूप धानक को सौंपे।



वहां की सीड पेस्टीसाइड एंड फर्टीलाइजर्स एसोसिएशन के प्रधान महेश बंसल ने 51 हजार रुपये, उकलाना जनरल स्टोर एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र दहमनिया व सुशील सिंगला ने 25 हजार रुपये तथा उकलाना केमिस्ट एसोसिएशन के विजय जैन ने 11 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक राज्यमंत्री को सौंपे।


हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान देने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में अन्य साधन संपन्न व्यक्तियों व संस्थाओं को भी इसी तरह से आगे आकर योगदान करना चाहिए ताकि हरियाणा इस महामारी का बेहतर ढंग से सामना कर सके।


अनूप धानक ने कहा कि कोरोना के रूप में आई वैश्विक महामारी के समय प्रदेश के लोग सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इससे निपटने में लगे हैं। उकलाना क्षेत्र के लोगों ने भी इस महामारी से निपटने में दान के रूप में आज जो आहुति डाली है, वह कोरोना से निपटने में काम आएगी।