रविवार, 5 अप्रैल 2020

सब्जियों की खरीददारी न होने से आढ़तियों पर संकट...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


        देहारादून की सब्जी मड़ियों में ग्राहक नहीं होने से आढ़तियों पर रोजी का संकट पैदा हो गया है। सब्जियों की खरीददारी न   होने की वजह से दुकानदार कूड़ेदान पर सब्जियों को फेंकने को मजबूर हो  निरंजनपुर मंडी में सब्जियों की खरीददारी न होने से आढतियों की आर्थिकी पर संकट मंडराने लगा है।



सब्जियां के ख़राब होने से सड़क पर ढेर लगा हुआ है। फल, सब्जी कारोबारियों की हकीकत जानने के लिए निरंजनपुर की पड़ताल की। लेकिन मंडी में व्यापारी और कर्मचारी नजर आये। कुछ लोग सड़क पर लगे सब्जियों के ढेर से सब्जियां छांट रहे थे। उनके बारे में जानने की कोशिश की गयी तो वह मलिन बस्तियों में रह रहे लोग थे। जो अपने परिवार का भ्रण पोषण के लिए सब्जी लेने  आये थी ।


आदति सब्जी का कारोबार करते है।लॉकडाउन के बाद दो घण्टे के लिए मंडी खुल रही है। फुटकर विक्रेताओं को मंडी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। करोबार पर दिन प्रतिदिन असर पड़ रहा है। बताया यदि सरकार उचित व्यवस्ता नहीं बनाती है तो व्यापारी सब्जी खरीदने से हाथ खड़ा कर देंगे। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।