शनिवार, 4 अप्रैल 2020

सेनेटाइजर छिड़काव में कौताही न बरते नगर निगम : महेश जोशी

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


       कांग्रेस नेता महेश जोशी ने नगर निगम द्वारा सेनेटाइजर छिड़काव पर रोष प्रकट किया है ।उंन्होने कहा कि नगर निगम की गाड़ी आकर आधे अधूरे इलाको में छिड़काव कर इतिश्री कर लेती है । अभी भी शहर के काफी हिस्सो में छिड़काव नही किया गया । 


उंन्होने कहा कि अभी दो दिन पहले नगर निगम की गाड़ी धर्मपुर से मोथरोवाला को मुड़ी व वहाँ पर चार घरों को सेनिटाइज कर आधा अधूरे इलाको से ही वापस मुड़ गईं यही हाल अपर राजीव नगर बद्रीश कालोनी रेसकोर्स बलबीर रोड व शहर के अधिकांश इलाको से सेनेटाइजेशन न होने की शिकायत बहुतायत से मिल रही है ।सफाई व्यवस्था की स्थिति भी सन्तोषजनक नही है ।



नालिया कूड़े से पटी पड़ी है । सब्जी मंडी में गंदगी का ढेर लगा रहता है ।उंन्होने कहा कि शहर की स्थिति काफी चिंताजनक है। जहाँ एक ओर केंद्र व राज्य की सरकार इस महामारी को समाप्त करने को दृढ़ संकल्प है और इसमें आम जन का भरपूर सहयोग मिल रहा है ऐसे हालात में नगर निगम को अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने में कौताही नही बरतनी चाहिये और लगातार रोजाना सुबह शाम शहर के हर इलाके गली मोहल्ले हर घर को सेनेटाइज करने की आवश्यकता है जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके ।   


इसके अलावा नगर निगम शहर वासियों को कोरोना के खतरे इसके बचाव के तरीके व अन्य दिशा निर्देशों का लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे शहर में लगातार प्रचार प्रसार करना चाहिये ।     


उंन्होने कहा कि ये बहुत ही गम्भीर मसला है जिसमे प्रधानमंत्री की मुहिम में पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस के खात्मे को प्रयासरत है ।    इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजय शर्मा भी उनके साथ थे ।