बुधवार, 1 अप्रैल 2020

उत्तराखंड की सीमा पैदल वालों के लिए भी सील...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      केंद्रीय गृह मंत्रालय के सख्त निर्देशों के बाद उत्तराखंड की सीमाए पैदल चलने वालों और साइकिल वालों के लिए भी सील कर दी गई है। नारसन बॉर्डर पर राज्य से बाहर जा रहे 40 लोगों को भी रोक दिया गया। जबकि यूपी की ओर से आने वालों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।



नारसन बॉर्डर पर तैनात चौकी प्रभारी मनोज सिरोला ने बताया कि, रविवार रात से बॉर्डर पूरी तरह सील कर आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।यूएसनगर की पुलिस ने भी रविवार रात 12 बजे जिले की यूपी से लगी सभी सीमाएं सील कर दीं। अति आवश्यक सेवा को छोड़कर बाहर से आने वाले किसी भी वाहन को प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उत्तराखंड से भी यूपी की ओर वाहन नहीं जाने दिये जा रहे हैं। वाहनों के साथ ही दूसरे राज्यों से पैदल आने वाले लोगों के लिए भी सीमा सील हैं, उन्हें भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।


पौड़ी प्रशासन ने कोटद्वार और कालागढ़ में यूपी से लगने वाला बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया है। साथ ही डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को जिले की सीमा से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में रह रहे मजदूरों और गरीबों को मूलभूत सुविधाएं जिला प्रशासन की ओर से दी जा रही है।