सोमवार, 20 अप्रैल 2020

उत्तराखंड सरकार ले केजरीवाल सरकार से सीख : राजू मौर्य

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने उत्तराखंड सरकार से  लाक डाऊन के दौरान बिजली और पानी के बील 6 माह के लिए  माफ करने की मांग की ।



उन्होंने कहा की 2 किलो वाट तक के कनेक्शन वालो के बिजली के बील माफ किये जाने चाहिए साथ ही जो उद्योग और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द है तथा शॉपिंग मॉल आदि के सभी बील माफ किये जाने चाहिए ताकी ऐसे समय मे उनको राहत मिल कसे। उन्होने कहा की सरकार को सख्ती से निजी स्कूलो पर शिकंजा कसना चाहिए और लाकडाऊन के दौरान की स्कूल फीस न लेने के आदेश जारी करने चाहिए ।


मौर्य ने त्रिवेन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल वाले लम्बे समय से अभिभावको का शोषण करते आरहे है और सरकार इन स्कूल चलाने वालो के संरक्षण मे रहती है। सरकार को स्कूल चलाने वाले परेशान नजर आते है मगर अभिभावको की परेशानी उनको नजर नही आती। उन्होंने कहा की दिल्ली की केजरीवाल सरकार से कुछ तो सिख लेनी चाहिए ।