मंगलवार, 5 मई 2020

देश की राजधानी दिल्ली में ठेके की दुकानों सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाई...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट बाद सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में ठेके की दुकानों पर शराब की बोतलें लेने के लिए लोग सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में खड़े दिखे। हालत ये हो गई कि इन लोगों को न सोशल डिस्टेंसिंग का कुछ ख्याल रहा और कोरोना लॉकडाउन का।


इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार और करोल बाग में न सिर्फ शराब की दुकानें बंद कराई बल्कि कश्मीरी गेट और कृष्णा नगर में तो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए लाठियां तक चलानी पड़ी।सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ते हुए देखने के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से शराब की दुकानों पर जब सख्ती की गई तो न्यू कोंडली और मयूर विहार फेज-3 समेत कई जगहों पर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद करते हुए नजर आए।



इधर, पूर्वी दिल्ली में सोशल डिस्टेंस नहीं बनाए रखने के चलते शराब की दुकानें बंद कर दी गई। पूर्वी रेंज के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कमार ने, “पूर्वी रेंज की सभी शराब की दुकानें बंद कर दी गई जो आज खुली थी क्योंकि वहां पर सोशल डिस्टेंस को मैंन्टेन नहीं किया जा रहा था।


करोल बाग के एसएचओ मनिंदर सिंह ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंस को नहीं बरकरार रख रहे थे इसलिए हमने शराब की दुकानों को बंद करा दिया जबकि कश्मीरी गेट पर शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।