शनिवार, 2 मई 2020

हरियाणा के खरीद केन्द्रों में 29,589 किसानों से 3.89 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      आज यहां जारी एक बयान में, कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि आज हरियाणा के खरीद केन्द्रों में 29,589 किसानों से 3.89 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। इसके साथ राज्य में पिछले 12 दिनों में 2,49,743 किसानों से 40.51 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी  है। 



उन्होंने यह भी कहा कि आज राज्य के 163 खरीद केंद्रों में 8992 किसानों से 24,627.68 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई और अब तक 1,36,009 किसानों से कुल 3.76 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।