रविवार, 31 मई 2020

लॉकडाउन में आदित्य सिंह नेगी ने "पेंटिंग" बना कर बिताया खाली समय...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      कोराना संकट में जहां एक ओर लोग घरों में लॉकडाउन से उकता गए वहीं नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के नवीं कक्षा के छात्र आदित्य सिंह नेगी ने इनडोर रहते हुए अपनी ऑनलाइन क्लासेस, होमवर्क, परीक्षा, मनोरंजन व खेल के बाद बचे हुए खाली समय में तरह-तरह की पेंटिंग्स बना कर अपने चित्रों के खजाने को और बढ़ा दिया है।



उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी आदित्य ने बताया कि इस बार घूमने गांव न जा सकने के कारण उन्होंने गांव की कल्पना को कैनवस पर रंग व‌ ब्रश की मदद से साकार किया। क्रिकेट के शौक रखने और आईपीएल रद्द होने के कारण लॉकडाउन के पश्चात फिर से खेल शुरू होने के इंतजार के अपने भाव को भी उन्होंने इन में दर्शाया है।



पहाड़, टाइगर, गढरिये, मोर, चील, कोयल, घोड़े व कई अन्य चित्रों के साथ स्वामी विवेकानंद जी का चित्र बना कर उन्होंने अपने खजाने में वृद्धि की।


आदित्य ने बताया कि वह दोपहर और रात को खाना खाने के बाद पेंटिंग बनाने में खूब खुश रहता है, अगर लॉक डाउन आगे भी जारी रहता है तो वह अपनी पेंटिंग्स की ऑनलाइन प्रदर्शनी लगाने की सोच रहा है।


मिलनसार,नटखट और हंसमुख स्वभाव के आदित्य बताते हैं, अपनी मेहनत और अपने परिवार का खास तौर से अपनी प्यारी नानी शारदा, माँ डॉ. पूनम ,पिता डॉ.वी एस नेगी और अपनी बड़ी बहन पूर्विका नेगी का पूरा -पूरा योगदान मानते है। वह मानते है की किसी भी कार्य में फैमिली के स्पोट के बिना कार्य करना या सफल होना संभव नहीं होता और मेरी फैमिली मुझे पूरा सपोर्ट करती  है ।