बुधवार, 3 जून 2020

चम्पावत के लोहाघाट कोरोना संक्रमित युवक ने एसटीएच के आईसीयू में दम तोड़ दिया,परिजनों में कोहराम...

प्रजा दत्त डबराल @ चम्पावत उत्तराखंड 


      चम्पावत लोहाघाट के निकटवर्ती गांव निवासी कोरोना संक्रमित युवक ने मंगलवार तड़के हल्द्वानी के एसटीएच के आईसीयू में दम तोड़ दिया है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


चम्पावत जिले में कोरोना से पहली मौत से खलबली का माहौल है। बता दें लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव निवासी यह 40 वर्षीय व्यक्ति मुंबई में वाहन चलाता था। लॉकडाउन के कारण वह मुंबई में ही फंसा रहा।ढील के बाद यह व्यक्ति 18 मई को गांव पहुंच गया था। तब से वह गांव के जूनियर हाईस्कूल में क्वारंटाइन था।



21  मई को तबीयत खराब होने पर उसे लोहाघाट सीएचसी में आइसोलेट कर दिया गया था।साथ ही इसका सेंपल जांच के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया था। 24 मई को सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे एसटीएच भेज दिया गया था। तब से उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा था।उसे वहां आईसीयू में रखा गया था।


एसटीएच के एमएस डॉ. अजय जोशी ने बताया कि लोहाघाट निवासी उस युवक ने मंगलवार तड़के आईसीयू में दम तोड़ दिया है।