मंगलवार, 30 जून 2020

कनॉट प्लेस के रेस्तरां पर पड़ी कोरोना वायरस की मार...

संवाददाता : नई दिल्ली


      कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन की मार दिल्ली के कनॉट प्लेस के रेस्तरां और कैफे चालकों पर पड़ी है। लुटीयन दिल्ली और कनॉट प्लेस में महंगे किराये और खर्चे न निकाल पाने के कारण कई रेस्तरां बंद हो चुके हैं और कई बंद होने की कगार पर हैं। कनॉट प्लेस में 3 रेस्तरां स्थायी रूप से बंद हो चुके हैं।


दो रेस्तरां मालिकों ने ‘टेक अवे’ का काम शुरु किया था, लेकिन आर्डर नहीं मिलने के कारण उन्होंने भी काम बंद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर एनडीएमसी एरिया में नए रेस्तरां और कैफे खोलना अब महंगा हो जाएगा। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से हेल्थ लाइसेंस फीस में दो प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। लुटियंस दिल्ली में होटल व रेस्तरां खोलना मंहगा होगा। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने अपने हेल्थ लाइसेंस फीसद में बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद होटल से लेकर रेस्तरां, जिम, क्लब जैसे पर लाइसेंस फीस बढ़ी हुई देनी होगी।



एनडीएमसी के इस आदेश का असर बड़े रेस्तरां और पांच सितारा होटलों पर पढ़ेगा। इसमें 100 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक का असर पड़ेगा। हालांकि एनडीएमसी का कहना है कि उन्हें समय-समय पर एक्ट के अनुसार इन दरों में वृद्धि करनी होती है। वर्ष 2018 में काउंसिल ने इस संबंध में फैसला लिया था, जिसे वर्ष 2020-2021 से लागू किया गया है। इसके बाद नए लाइसेंस और लाइसेंस के नवनीकरण में ज्यादा शुल्क देना होगा। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने बताया कि इन दिनों काम धंधे का हाल बहुत बुरा है। सरकार की ओर से हमें कोई सहायता नहीं मिल रही है।


उन्होंने बताया कि कई बड़े रेस्तरां, कैफे और बार मालिकों के पास इन दिनों स्टाफ की सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं हैं, उपर से किराया इतना ज्यादा है कि लोगों के पास काम बंद करने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं बच रहा है।