गुरुवार, 4 जून 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी में बना रिकॉर्ड...

संवाददाता : लख़नऊ उत्तरप्रदेश 


      उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ तमाम टीमें पूरी तत्परता से काम कर रही हैं। घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक लाख से अधिक टीम पूरे प्रदेश में लगी हुई है।



प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक 4 करोड़ सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग इन टीमों ने किया है। यह अपने आप में रिकॉर्ड है।बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 14268 इलाकों में सर्विंलांस का काम हो चुका है। इसमें 3989 हॉटस्पॉट वाले इलाके भी हैं।


उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने राज्य के 80 लाख 15 हजार 712 घरों में जाकर स्क्रीनिंग का काम किया है। इसमें 4 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की जा चुकी है।