मंगलवार, 2 जून 2020

कोरोना से जंग में भाजपा नेता दिनेश रावत ने पीड़ितों को किया राशन वितरण...

संदीप शर्मादेहरादून उत्तराखंड 


      कैंट विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत निरन्तर कोरोना के खिलाफ जंग में लगें हुए है और जरूरमंदों एवं गरीबों को राशन वितरण कर रहे है बल्कि साथ ही सोशल डिस्टेंंसग का पालन करवाते हुए लोगों को मास्क तथा सैनेटाईजर की निशुल्क वितरित कर रहे है।


अपने इस कार्य में लगें कैंट विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने सोमवार को अपने क्षेत्र की जनता को राशन किटों का वितरण  सैनिटाईजर एवं मास्क बांटें। दिनेश रावत की इस निस्वार्थ सेवा भाव से क्षेत्रवासी स्वंय राहत महसूस कर रहे है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत कैंट क्षेत्र में करीब दो माह से लगातार जरूतमंदों एवं गरीबों की सेवा में जुटे चले आ रहे है और कोरोना महामारी से बचाव के लिए क्षेत्रवासियों को हर समय, हर दिन, बचाव की अपील कर रहे दिनेश रावत की इस मेहनत एवं लगन को देखते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने एवं महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने स्वंय कैंट क्षेत्र में पहुचकर दिनेश रावत के कार्यो की सरहाना की ओर पीठ थपथपाई मेंयर गामा ने कहा कि दिनेश रावत एक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है।



जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है तथा क्षेत्रवासियों को कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी नियमों का पालन हर समय करना चाहिए ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सके। इस कार्य में भाजपा नेता दिनेश रावत का हर वक्त उनकी धर्मपत्नी द्वारा एवं भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा खुद घरों मे मास्क तैयार किये गये इसी क्रम में जिलपंचायत कि पूर्व सदस्य उषा रावत कर रही है,।


दिनेश रावत के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में पार्टी के वार्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष भी लगे हुए है। हिम्मत सिंह भंन्डारी , देवेन्द्र असवाल मंडल पूर्व पार्षद अन्जू बिष्ट वर्तमान पार्षद रमेश काला ओर कौलगागढ पार्षद सांरग गुरूगं,राची रावत, प्रेमनगर कांवली मन्डल के अध्यक्ष बिजेन्द्र थपलियाल महामंत्री के. भोपाल चन्द्र जीएम एस नगर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल सुमन सेवाई कांवली वार्ड की पार्षद अर्चना पुन्डीर इन्दरानगर पार्षद शुभम नेगी किरण रावत, प्रेमनगर के पार्षद विनोद पंवार,धीरज बिष्ट सुलोचना भट्टा ,इन्दु शर्मा सुमाती, पार्षद मीनाक्षी मौर्य, सुनील घिलिडयाल, विनोद रावत, सुशील नौटियाल , भगवान सिंह रावत,सोनू कुमार, सुरेन्द्र कुकरेजा कांग्रेस की पार्षद सुमित्रा ध्यानी ।