शुक्रवार, 5 जून 2020

लॉकडाउन के बाद दुकानें स्थानीय सब्जियों से सजने लगी...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      लॉकडाउन के बाद स्थानीय व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। वाहनों की आवाजाही शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां भी बाजार पहुंचने लगी है। दुकानें स्थानीय सब्जियों से सजने लगी हैं।स्थानीय सब्जियों को खरीदने को लेकर लोगों की रुचि से काश्तकारों को भी अच्छी कीमत मिल रही है।



स्थानीय लोग इन सब्जियों को कोरोना के खिलाफ अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी अधिक खरीद रहे हैँ। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों लोग खाने में स्थानीय सब्जियां इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों का मानना है स्थानीय सब्जियों से इम्युनिटी पावर में सुधार होगा।साथ ही कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए शरीर और मजबूत होगा।


इससे बाजार में स्थानीय सब्जियों की डिमांड बढ़ गई है। इससे काश्तकारों को भी लाभ मिल रहा है।काश्तकारों की अधिकांश सब्जियों को बाजार में 20 से 30 रुपये किलो का भाव मिल रहा है।


इस समय बाजार में मुड़ियानी, तिलौन, नरियालगांव, ढकना बडौला, सेलाखोला, रोपा से स्थानीय सब्जियां पहुंच रही हैं।काश्तकार संजय अधिकारी, मोहन पांडेय, राम सिंह, शिवदत्त जोशी, कैलाश चंद्र आदि ने कहा बाजार में दाम अच्छे मिलें तो स्थानीय सब्जियों का व्यापार करने में कोई नुकसान नहीं है। इस बार कोरोना से स्थानीय सब्जियों की बहुत डिमांड है।