शुक्रवार, 5 जून 2020

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश के कुछ क्वारंटीन सेण्टरों के प्रभारियों से बात कर व्यवस्था का हाल जाना...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को दूरभाष पर प्रदेश के कुछ क्वारंटीन सेण्टरों के प्रभारियों से बात कर व्यवस्था का हाल जाना। राज्यपाल ने एक क्वारंटीन सेण्टर में भर्ती मरीज के फोन पर सीधे बात कर उसका फीडबैक लिया।



राज्यपाल मौर्य ने टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों से भी दूरभाष पर वार्ता कर क्वारंटीन सेण्टरों की जानकारी ली। राज्यपाल ने दोनों जिलाधिकारियों को रैण्डम टेस्टिंग, क्लस्टर टेस्टिंग तथा गहन स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने दोनों डी.एम. को प्रवासियों के राशन कार्ड बनाने, उनके रोजगार के अवसरों पर भी काम करने के निर्देश दिये हैं।