शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

डालियों का दगड़िया संगठन द्वारा नाबार्ड देहरादून के सहयोग से मिश्रित प्रजाति के पौधों का बृक्षारोपण किया...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      डालियों का दगड़िया संगठन द्वारा गुरूवार नाबार्ड देहरादून के सहयोग से गोस्तुगाड़ जलागम परियोजना के तहत चोरकंडी मुसोली धरखोला कफोली गजेली सौड़ कंडोली जमसाली गौंली एवम गोस्तु में मिश्रित प्रजाति की पौधों के सघन बृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री डॉ मोहन सिंह रावत गांववासी  द्वारा किया किया गया। डॉ गांववासी  ने कहा कि  बृक्षारोपण कार्यक्रम बिना ग्रमीणों की पूर्ण भागीदारी  के बिना  सम्भव नहीं है । अतः पेड़ों का संरक्षण देखभाल अपने बच्चों की तरह करना चाहिए। डालियों का दगड़िया  संगठन के सचिव प्रो. मोहन सिंह पंवार ने कहा कि गोस्तु जलागम क्षेत्र के कुल 9 गांवों  में फलदार  चारापत्ती ईंधन तथा औषधीय प्रजाति  के पौधों का रोपण किसानों के द्वारा किया जा रहा है सभी पौधे स्थानीय स्तर पर तैयार की गयी नर्सरी जो कि स्थानीय  बेरोजगार  युवक युवक द्वारा बनायी गयी है से आपूर्ति किये जायेंगे।



इस अवसर पर आज विभिन्न  क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्ममनीषियों का सम्मान किया गया। शिक्षा व पर्यावरण के के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रुद्रप्रयाग से सतेंद्र भण्डारी, पर्यावरण जन आंदोलन के लिए समीर रतूड़ी सामाजिक कार्यों के लिए गिरीश पैन्यूली बन्नू भाई तथा गोस्तु गाड़ जलागम  समिति के पदाधिकारी कांति देवी एवम जगमोहन सिंह रावत को स्मृति चिह्न समान पत्र शॉल ओढ़ाकर समानित किया गया ।


कार्यक्रम का संचालन पर्वतीय विकास शोध के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद दरमोडा न किया। इस अवसर पर  डी के डी  के आशाराम ममगाई ,डॉ मनोज परमार , अखिलेश शुक्ला , परमजीत , गोविंद सिंह ,जिला पंचायत सदस्य  कैलाश चंद्र ने अपने विचार व्यक्त किये।



पूर्व केवीनेट मंत्री डॉ मोहन सिंह रावत गाँववासी डी के स डी सचिव प्रो मोहन पंवार पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद दरमोडा पर्यावरण शिंक्षक सतेंद्र भण्डारी ,अदिति स्मृति न्यास के सचिव गिरीश पैन्यूली बन्नू भाई हिमालय बचाओ आंदोलन के संयोजक समीर रतूड़ी ने कफोली गांव में विभिन्न फलदार बृक्षों का रोपण किया कार्यक्रम में आसपास के काफी महिलाओं नवयुवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिला पंचायत सदस्य कैलाश चन्द्र ने सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।