मंगलवार, 14 जुलाई 2020

करोना से बचाव को लेकर पुलिस ने कसा शिकंजा पर्यटक स्थलो बढती भीड़ पर लगाई लगाम...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


       उत्तराखंड मे करोना के मामले लगातार उंचाई की तरफ तेजी से बढते ही जा रहे थे जिनमे सबसे ज्यादा फजीहत पुलिस की ही हो रही थी सरकार और अधिकारीयो की नाराजगी जाहिर होने के बाद सख्ती करनी शुरू कर दी जिसके चलते बाहरी प्रदेशो से आने वाले बिना अनुमति  पर्यटकों ने कोविड 19 के नियमो की सरेआम धज्जियां उडा रक्खी थी।



जिस पर लगाम लगाने के लिए सभी बेरियरो पर वाहनो की चैकिंग की गई जिसमे गाडीयो के कागजात ‘अनुमति मास्क और सैशल डिस्टैस का अनुपालन न करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई जिससे पर्यटक स्थल मसुरी सहस्त्रधारा गुच्चूपानी सहित मालदेवता मे लगने वाले जमावडे पर काफी कमी रही पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगो ने पुरजोर समर्थन किया ।